प्रभु आपकी जय हो के जयकारे के साथ निकले चारभुजा पैदल यात्री।

प्रभु आपकी जय हो के जयकारे के साथ निकले चारभुजा पैदल यात्री।

क्षेत्रीय खबरें नीमच

Shares

प्रभु आपकी जय हो के जयकारे के साथ निकले चारभुजा पैदल यात्री।

जावद से 210 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर राजस्थान के गढ़बोर चारभुजा के दर्शन करेंगे।

जावद। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जावद से पैदल राजसमंद ज़िले के प्रसिद्ध तीर्थ गढ़बोर चारभुजनाथ के लिए भक्त रविवार सुबह 6:00 बजे निकले यात्रा से पूर्व सुभाष मार्ग स्थित चारभुजा मंदिर में पंडित किशन पौराणिक ने चारभुजानाथ की आरती करवाई पश्यात प्रसाद वितरण किया गया।
जावद से गढ़बोर चारभुजा की दूरी दो सौ किलोमीटर से अधिक है जिसको सभी चारभुजा यात्री पाँच दिवस में पूरी करेंगे।
यात्रा का प्रथम पड़ाव निम्बाहेड़ा के कचरिया खेड़ी जैन मंदिर पर रहेगा इसी तरह सभी दिन अलग-अलग स्थान पर यात्रियों की रुकने की व्यवस्था की गई है। यात्रा व्यवस्थापक सूचित सोनी ने बताया कि रात्रि में प्रतिदिन सुंदरकांड किया जाएगा व् भगवान को भोग लगाया जाएगा पाँचवे दिवस यात्रा श्री चारभुजा मंदिर गढ़बोर राजस्थान पहुँचेगी व् मन्दिर में भगवान को ग्यारस व बारस का भोग लगाया जाएगा।
जावद से सैकड़ों यात्री व व्यस्थापक साथ गए है जो सभी यात्रियों की सेवा में लगे रहेंगे।

ये भी पढ़े – आखिरकार मोरवन बांध झलका चादर का खूबसूरत नजारा देखने पहुंच रहे हे सैकड़ों लोग

Shares
ALSO READ -  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हितग्राहियों को वर्ष में कुल रूपये 6000/- की राशि, 03 समान किस्तों में प्रदान की जाती है
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *