धारडी युवा संगठन ने एक पेड़ मां के नाम से लगाए 120 पौधे

धारडी युवा संगठन ने एक पेड़ मां के नाम से लगाए 120 पौधे

क्षेत्रीय खबरें नीमच

Shares

धारडी युवा संगठन ने एक पेड़ मां के नाम से लगाए 120 पौधे

धारडी पर्यावरण में प्रदूषण भारी मात्रा में फैला हुआ है पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए और सबके जीवन को स्वस्थ और दीर्घायु बनाए रखने के लिए युवा संगठन ने एक पेड़ मां के नाम से ग्राम धारडी में 120 पौधे लगाए जिससे आम लोगों का जनजीवन स्वस्थ व्यवस्थित हो सके ताकि आने वाली पीढ़ी उन पेड़ों की छाया में बैठकर स्वच्छ व ताजा हवा का आनंद ले सके वह अपने स्वास्थ्य को स्वस्थ रख सकें जिस प्रकार इंसान अपनी मां की आंचल में रहकर के अपने आप को एक सुरक्षित महसूस करता हैइस प्रकार पेड़ भी हमें छांव देते फल देते हैं औषधि देते हैं यह भी हमारा हम भी इनके ऊपर निर्भर रहते हैं इनकी शीतल छांव हमें हमारी मां की गोदी जैसी महसूस होती है और पेड़ स्वयं कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण करके जीवन दाहिनी ऑक्सीजन हम लोगों को देते हैं इन्हीं बातों को ध्यान रखते हुए युवा संगठन भास्कर की पहल से प्रेरित होकर के पेड़ लगाने का निश्चय किया जिसमें श्री लाल धाकड़ दिनेश धाकड़ कमलेश धाकड़ उकार धाकड़ संजय धाकड़ विष्णु सलावत उदय सिंह दिनेश पालीवाल राजेश लोहार बबलु लोहार बाबू सिलावट सोनू धाकड़ प्रकाश धाकड़ मुकेश धाकड़ लाभचंद धाकड़ आदि युवा साथियों ने मिलकर के पेड़ लगाने में सहयोग किया

ये भी पढ़े – अतिक्रमण हटाने कै लिए संयुक्त टीम ने किया निरीक्षण, दी गई हिदायत

Shares
ALSO READ -  कुकड़ेश्वर में श्री रामनवमी पर श्रद्धा और उल्लास के साथ निकली भव्य भगवा रैली
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *