मंदसौर कलेक्टर को महासभा मंदसौर ने श्रीमती सीमा हरगौड के एलटीटी ऑपरेशन में हुई लापरवाही के विरुद्ध ज्ञापन दिया।
श्रीमती सीमा हरगौड पति निलेश हरगौड सीतामऊ का 10 साल पहले एलटीटी ऑपरेशन हुआ था डॉक्टरों ने उनके पेट में कैंची छोड़ दी थी 10 साल उन्होंने बहुत शारीरिक और मानसिक यातना सहन की। हाल ही में अहमदाबाद में उनके पेट का ऑपरेशन करके कैंची निकल गई।
सीमा जी को उचित मुआवजा दिए जाने के संबंध में तथा दोषियों को दंड दिए जाने हेतु मंदसौर के समाज जनों ने महासभा अध्यक्ष श्री मनोज दुबे के नेतृत्व में ज्ञापन दिया ज्ञापन मंदसौर कलेक्टर के पी ए ने ग्रहण किया।
ज्ञापन देने वाले दल में मंदसौर के समाज जन….
मनोज दुबे, अशोक जोशी , चंद्रशेखर शर्मा, नर्मदा शंकर जोशी, प्रदीप शर्मा, शांतिलाल दुबे, कृष्ण वल्लभ जोशी, लक्ष्मीकांत शुक्ल, राज हरगोड, परमानंद दुबे, रघुनंदन उपाध्याय, दिनेश जोशी, अनिल परसाई, सूर्यकांत शुक्ल, नितिन हरगोड़, संतोष परसाई।
शासकीय कन्या उमावि बालागंज मंदसौर में दिनांक 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया गयाज्ञातव्य है कि इस संबंध में महासंघ द्वारा जिला कलेक्टर मंदसौर को पूर्व में एक मेल कर दिया गया है,,
ये भी पढ़े –