आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

Shares

आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

सिंगोली। थाना क्षेत्र में आगामी त्यौहारों को लेकर थाना प्रभारी बीएल भाबर ने शुक्रवार शाम 7 बजे शांति समिति की बैठक थाना परिषर में आयोजित की।
बैठक में तहसीलदार राजेश सोनी,नायब तहसीलदार बीएस ठाकुर,थाना प्रभारी बीएल भाभर ने आगामी त्यौहार बलराम जयंती, मोहर्रम, श्री कृष्ण जन्माष्टमी, सहित नगर में पहली बार आयोजित हो रहे गोगा नवमी के जुलूस व अन्य धार्मिक आयोजनों को लेकर बैठक बुलाई।
बैठक में मुस्लिम समुदाय, धाकड़ समाज, एवं अन्य समाज के प्रतिनिधियो व सामाजिक धार्मिक कार्यकर्ताओं से विस्तार से कार्यक्रम सम्बंधित जानकारी लेते हुए उनके जुलूस एवं मोहर्रम के समय और रूट के बारे में जाना व सभी नागरिकों से त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से भाईचारे के साथ मनाने की अपील की।
बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन भाया, उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़, अशोक सोनी विक्रम,अंजुमन सदर रईस खान, पूर्व सदर जमील मोहम्मद मेव, दिनेश जोशी, फूलकुमार मालिक, ज्ञानमल भंडारी, प्रेमचंद जैन, संजय बगड़िया, निसार पठान, राजेश भंडारी एवं धाकड़ समाज के अध्यक्ष रतनलाल धाकड़,पप्पू धाकड़,गोटूलाल धाकड़ एवं नगर परिषद व विद्युत विभाग के कर्मचारी एवं शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

ये भी पढ़े – माहेश्वरी समाज ने सातुड़ी तीज पर्व मनाया चंद्र दर्शन कर दिया अर्घ्य, नीमड़ी की पूजा की

Shares
ALSO READ -  युवा दिवस के उपलक्ष में सीएम राइज सिंगोली में सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment