काका गाडगिल सागर बांध पूरा  खाली कांग्रेस नेताओ ने लिया जायजा

Shares

काका गाडगिल सागर बांध पूरा  खाली कांग्रेस नेताओ ने लिया जायजा

मल्हारगढ़ । तहसील में सबसे कम वर्षा ने सभी को चिंता में डाल दिया है।

शनिवार को देर शाम मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष लियाकत मेव,महामन्त्री मुकेश निडर,मंडलम अध्यक्ष  किशोर उणियारा,दिनेश गुप्ता काचरिया, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष अनिल मुलासिया काकासाहेब गाडगिल बांध पर पहुंचे व पानी की स्थिति को देखा जो डेम इस समय लबालब भरा होना चाहिए था वह बिल्कुल सूखा पड़ा है।
मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि पिपलीया मंडी एवं मल्हारगढ़ नगर की पेयजल व्यवस्था काकासाहेब गाडगिल बांध से ही संचालित होती है पिपलीया में नल पाँचवे दिन व मल्हारगढ़ में चौथे दिन नल दिए जारहे है बांध खाली होने से दोनों नगरों में पेयजलापूर्ति को लेकर गम्भीर चिंता होने लगी है।इस गम्भीर समस्या को लेकर कांग्रेस का  एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही कलेक्टर अदिति जी गर्ग से मिलकर मांग करेगा कि चंबल से संचालित होने वाली पेयजल योजना से वंचित मल्हारगढ़ एवं पिपलियामंडी को भी इस योजना से जोडा जाय ताकी समस्या का स्थाई समाधान होसके।

ये भी पढ़े – राष्ट्र प्रथम के भाव से मनाये स्वतंत्रता दिवस, रक्षा बंधन का त्यौहार – श्री पारीख

Shares
ALSO READ -  शिवना मैय्या के जल की शुद्धि के लिये हर वर्ग ने आगे बढ़ाये अपने हाथ
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment