राष्ट्र प्रथम के भाव से मनाये स्वतंत्रता दिवस, रक्षा बंधन का त्यौहार – श्री पारीख
बार्डर पर सेना और देश में बहना का बड़ा महत्व है – अंकित
मंदसौर। प्रति शनिवार आयोजित होने वाली बालसभा में शासकीय प्राथमिक विद्यालय डिगांवमाली में स्वतंत्रता दिवस बार्डर पर सेना व देश मे बहना तथा रक्षा बंधन के त्यौहार के महत्व के विषय पर बालसभा आयोजित की गई। प्रारंभ में घर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत शाला परिसर में नन्हे मुन्ने को तिरंगे झंडे देकर गगन भेदी नारो के साथ रेली निकाली गई। रैली का नेतृत्व बाल केबिनेट के प्रधानमंत्री अंकित सुर्यवंशी द्वारा किया गया। सभी को आगामी स्वंतत्रता दिवस के अवसर पर पुरे गणवेश में आने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
प्रधानमंत्री अंकित सुर्यवंशी ने कहा कि हमारी युनिफार्म भी हमें बार्डर पर सेना की याद दिलाती है। हम अपने देश के लिये सेना में जायेंगे। रक्षा करेंगे। रक्षा बंधन का त्यौहार हमें बहनो की रक्षा करना सीखाता है। देश में सेना और बहना का बड़ा महत्व है।
प्रभारी प्रधानाध्यापक मनीष पारीख सर द्वारा इस अवसर पर कहा गया कि हमें राष्ट्र प्रथम के भावो को ध्यान मे रखते हुए सभी त्यौहार मनाना चाहीए। स्वतंत्रता दिवस रक्षा बंधन दोनो ही देश को समर्पित है। बहने सेनिक भाईयों का इंतजार कर रही है। और भाई देश सेवा में तन समर्पित मन समर्पित और यह जीवन समर्पित कर रहे है। हमें सैनिको के बलिदानों को चीरस्थाई बनाए रखना है। अंत में अभार उपप्रधानमंत्री पवन मालवीय ने माना।
ये भी पढ़े – ग्राम विकास प्रस्फुटन नवांकुर बाजखेड़ी ने कबीर आश्रम मे पौधा रोपण किया