प्रतापगढ़ समस्या के समाधान के प्रति सकारात्मक निर्णय एडीजे के निर्देशानुसार कोर्ट की पार्किंग स्वतः ही मिलजुल कर की व्यवस्थित
प्रतापगढ़ नए कोर्ट परिसर में वाहन पार्किंग को लेकर आमजन को हो रही परेशानी को लेकर पंजाब केसरी ने समचार का प्रकाशन कर समस्या को उठाया जिसको लेकर कार्ट मेनेजर जगदीश धाकड़ न पार्किंग व्यवस्था को सुधारने को लेकर वक्तव्य दिया था जिसके बाद कोर्ट में पार्किंग व्यवस्था को एडीजे के निर्देशानुसार कोर्ट की पार्किंग स्वतः ही मिलजुल कर की व्यवस्थित कर ली गई जिसके के बाद कोर्ट परिसर में आम जन को हो रही पार्किंग में अव्यवस्थाओं को लेकर परेशान नही होना पड़ेगा । कोर्ट द्वारा लिये गये इस सराहनीय निर्णय से कोर्ट की व्यवस्थाए सुसज्जीत देखने को मिली आमजन सहीत सभी ने व्यवस्था को सराहा आगे भी इसी प्रकार की व्यसस्था को बनाए रखे की यथा सम्भव कोशिश की जाएगी । फोटो केप्शन 04 व 05 प्रतापगढ़ जिला एवं सेशन न्यायाधीश के मुख्य द्वार से हटाए गए वाहन एवं पार्किंग के लिये की गई व्यवस्था,,
ब्यूरो चिफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – स्वामी विवेकानंद संदेश यात्रा द्वारा प्रतापगढ़ में हुआ सेमिनार