मनासा की बेटी कुमकुम का सुपर 100 में हुई सिलेक्ट

Shares

मनासा की बेटी कुमकुम का सुपर 100 में हुई सिलेक्ट

मनासा । शासन द्वारा जून महीने में जिला स्तर पर सुपर 100 को परीक्षा आयोजित हुई थी। जिसमे जिले के 300 से 400 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसके परिणाम सोमवार को आए। जिसमे नगर के सीएम राइज स्कूल की कक्षा 11 वी की छात्रा कुमकुम दिलीप बोरान का सिलेक्शन हुआ है। कुमकुम नीमच जिले से अकेली सुपर 100 में चयनित हुई है। शासन इस परीक्षा के माध्यम से प्रदेश में 100 प्रतिभावान विद्यार्थियों का चयन करती है। जिन्हे भोपाल इंदौर में शासन पढ़ाई और हास्टल की सुविधा मुफ्त करवाता है। साथ ही जज की तैयारी करवाई जाती है। बता दे की कुमकुम नगर के पत्रकार दिलीप बोराना की बेटी है। और वह एक सामान्य परिवार से है। कुमकुम अब इंदौर में रहकर जज की तैयारी करेगी। सीएम राइज की छात्र कुमकुम की इस उपलब्धि पर प्राचार्य बी एल बसेर,शिक्षक रोहित मांदले, राखी शर्मा, साजिद मंसुरी राहुल भट्ट ने स्कूल में माला पहनाकर सम्मान कर बधाई दी। कुमकुम ने नगर का मान बढ़ाकर नगर को गोरानवित किया है।

ये भी पढ़े – धारडी में भोले नाथ के भक्तो ने कावड़ यात्रा निकली

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment