बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत बाल अधिकार एवं संरक्षण विषय पर उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन हुआ
मंदसौर। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास मंदसौर श्री पीसी चैहान सर के मार्गदर्शन में आज दिनांक 26 जुलाई 2024 को महिला एवं बाल विकास विभाग मंदसौर द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत बाल अधिकार एवं संरक्षण विषय पर उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन नगर पालिका सभा कक्ष मंदसौर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन एवं कन्या पूजन के साथ प्रारंभ किया गया। इस दौरान सभी परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास, संस्था उड़ान से श्री कुलदीप सिंह घावरी, बाल कल्याण समिति सदस्य श्री उमराव सिंह जैन एवं अध्यक्ष श्री शंकर जी डोडिया, महिला बाल विकास पर्यवेक्षक एवं अन्य प्रतिभागी उपस्थित रहे । यूनिसेफ के जिला समन्वयक श्री सोनिक जी मिश्रा द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से उपस्थित प्रतिभागियों को जेंडर की सामाजिक एवं प्राकृतिक अवधारणा ,बाल विवाह निषेध अधिनियम, पोक्सो एक्ट एवं महिला केंद्रित अन्य मुद्दों पर कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों का उन्मुखीकरण किया गया। श्री शंकर जी डोडिया अध्यक्ष बाल कल्याण समिति द्वारा संबोधित किया गया जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री पीसी चैहान सर द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को बेटी बढ़ाओ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के क्षेत्र में कार्य करने हेतु मार्गदर्शन दिया गया । कार्यक्रम का संचालन श्री मनोज कुमार दुबे परियोजना अधिकारी द्वारा किया गया तथा आभार श्री रमेश चंद्र आर्य परियोजना अधिकारी द्वारा माना गया।
ये भी पढ़े – सांसरिक मोह सबसे बडी समस्या इसे छोडों और परमात्मा में मन लगाओं – स्वामी आनन्दस्वरूपानंदजी सरस्वती