धार्मिक उत्सव समिति के तत्वावधान में निकली भव्य कावड़ यात्रा जगह-जगह हुआ स्वागत

Shares

धार्मिक उत्सव समिति के तत्वावधान में निकली भव्य कावड़ यात्रा जगह-जगह हुआ स्वागत

सीतामऊ :- सावन के प्रथम सोमवार को लदुना से कोटेश्वर महादेव तक धार्मिक उत्सव समिति द्वारा कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें लदुना,दलावदा,दम्माखेड़ी,मुवाला सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के भक्तजन सम्मिलित हुए। आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से भक्तजन कावड़ यात्रा लेकर लदुना पहुचे जहा तेजाजी मंदीर परिसर में सभी जगह से पहुची यात्राओं का एक्त्रितकरण हुआ उंसके पश्चात यात्रा की शुरुआत हुई जो कोटेश्वर महादेव पहुची यात्रा का लदुना से लेकर कोटेश्वर के बीच जगह-जगह भक्तजनों द्वारा स्वागत किया गया एवं भक्तजन को स्वल्पाहार करवाया गया धार्मिक उत्सव समिति के सदस्यों ने कांवड यात्रा में पधारे समस्त भक्तजनों एवं यात्रा के दौरान स्वागत सहयोग करने वाले समस्त समिति समाजसेवीयो का आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़े – सीतामऊ पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ अफीम तस्कर पर की गई कार्यवाही

Shares
ALSO READ -  एसडीएम श्री सांवले ने किया पंधाना अस्पताल का औचक निरीक्षण
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment