ग्राम पालराखेड़ा के शा.मा. वि. में हर्षोल्लास के साथ मना 76 वा गणतंत्र दिवस

Shares

ग्राम पालराखेड़ा के शा.मा. वि. में हर्षोल्लास के साथ मना 76 वा गणतंत्र दिवस

मोड़ी :- ग्राम मोड़ी के समीपस्थ में स्थित ग्राम पालराखेड़ा में 26 जनवरी पर 76 वे गणतंत्र दिवस का पावन पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । जिसमे सर्वप्रथम शा.मा.वि. पालराखेड़ा में एकत्रित सभी स्कूल स्टॉफ की उपस्थिति में विद्यार्थीयो द्वारा पूरे गाँव मे देशभक्ति के गगन चुम्बी नारो के साथ प्रभातफेरी निकाली गई । जो कि पुनः स्कूल परिसर पहुची जहां पर उपस्थित गाँव की सरपंच महिला :-लीला बाई पंवार एवं एस. एम. डी.सी.अध्यक्ष -डूंगरमल गुर्जर द्वारा झंडा वंदन किया गया । तत्तपश्चात कार्यक्रम को प्रारम्भ किया गया जिसमें छात्र -छात्राओं द्वारा देशभक्ति के गीतों पर नृत्य कर बढ़ चढ़कर भाग लिया । जिसमे उपस्थित स्कूल स्टॉफ एच. एम.पवन जैन, शिक्षक बलवन्त सिंह चुण्डावत, शिक्षक लोकेश राठौर, शिक्षक सोहनकुमार प्रजापत, शिक्षिका :-ललिता बोथरा ,जनशिक्षक -राजूलाल गुर्जर ,सहित ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव ,सहायक सचिव सहित कही ग्रामीणजन उपस्थित हुये ।

अंकित जैन मोड़ी

ये भी पढ़े –मामला जावद में महात्मा गांधी मूर्ति स्मारक की दीवार ध्वस्त कर परिसर को क्षत विक्षत करने का

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment