बेटियों को जन्म देने वाली माताओं के सम्मान में आराध्या के नेतृत्व में रोटरी डायमंड द्वारा 119 वां स्थापना दिवस मनाया गया!

बेटियों को जन्म देने वाली माताओं के सम्मान में आराध्या के नेतृत्व में रोटरी डायमंड द्वारा 119 वां स्थापना दिवस मनाया गया!

नीमच

Shares

बेटियों को जन्म देने वाली माताओं के सम्मान में आराध्या के नेतृत्व में रोटरी डायमंड द्वारा 119 वां स्थापना दिवस मनाया गया!

आराध्या वेलफेयर सोसाइटी जो संस्था हमेशा मातृत्व के बच्चों के जन्म के अवसर पर कोई ना कोई रचनात्मक कार्यक्रम का आयोजन निरंतर करती रहती है…. दीपक मुंदड़ा,,

नीमच – रोटरी के 119 वे स्थापना दिवस के अवसर पर रोटरी डायमंड के पदाधिकारीयो द्वारा आराध्या वेलफेयर सोसाइटी के नेतृत्व में राजमाता विजया राजे सिंधिया जिला चिकित्सालय परिसर नीमच में पहुंचकर जच्चा बच्चा वार्ड में बेटियों को जन्म देने वाली माताओं को बेबी किट, बिस्किट,ड्राई फ्रूट्स, दलिया व दूध की बोतल एवं मोतियों की माला आदि पहनाकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर आराध्या वेलफेयर सोसाइटी की संयोजिका एडवोकेट श्रीमती माया (मीनू )लालवानी ने बताया कि रोटरी के 119 में स्थापना दिवस पर रोटरी डायमंड परिवार द्वारा आज हमारी संस्था को डोनर के रूप में आशीर्वाद प्राप्त हुआ जिसमें आज हम सभी ने बेटियों को जन्म देने वाली 11 माताओं का सम्मान करते हुए रोटरी के 119 में स्थापना दिवस पर केक भी काटकर बेटियों की जन्म देने वाली माताओं को बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की इसी कड़ी में रोटरी डायमंड के पूर्व अध्यक्ष दीपक मुंदड़ा ने बेटियो को जन्म देने वाली माताओं के सम्मान पर बताया कि जैसा कि हम सभी जानते हैं की 1905 में डॉक्टर पांल हैरीस जो कि एक वकील थे उन्होंने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर रोटरी इंटरनेशनल की स्थापना की इंटरनेशनल वे में जाते हुए यह पहला एक ऐसा समाजिक संगठन है जो की गैर राजनीतिक होकर हर वर्ग हर वर्ण को साथ लेकर चलने का आधार लेकर बना था आज की तारीख में 163 देश में रोटरी अपनी सेवाएं दे रहा है और साथ ही बताया कि ओर इसी कार्यक्रम में आज आराध्य वेलफेयर सोसाइटी के साथ में जो संस्था हमेशा मातृत्व के बच्चों के जन्म के अवसर पर कोई ना कोई रचनात्मक कार्यक्रम का आयोजन कराती रहती है उन्हीं के बैनर तले आज हमने यह कार्यक्रम आयोजित किया है और उन सभी बच्चों को जन्म देने वाली माताओं व नवजात बच्चों के साथ रोटरी का 119 व स्थापना दिवस मनाया !!
उपस्थित गणमान्य रोटरी डायमंड अध्यक्ष गौरव पाराशर, सचिव सौरभ शर्मा, कोषाध्यक्ष रुचिर तोषनीवाल, संस्थापक अध्यक्ष हेमंत भंडारी, कमल मंगल, आशीष गर्ग, कमल आंजना, राहुल खंडेलवाल, दीपक एरन,शोभित पोरवाल, हर्ष शर्मा, संदीप दरख, गोपाल शर्मा, स्वप्नेश मंडोर, संजय सोनी,सुनील सोनी, गौरव शर्मा,कृष्णा शर्मा व आराध्या संस्था की ज्योति रोहिडा, सोनिया रोहिड़ा, सिमरन कोटवानी,महेश आर्य, समाज सेवी चंद्रप्रकाश (मोमू) लालवानी, चंद्रशेखर जायसवार आदि उपस्थित रहे !!

ALSO READ -  सैनिकों के सम्मान समारोह में पधारे विधायक श्री सखलेचा जी

ये भी पढ़े – कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने मनाई संत रविदास जी की जन्म जयंती,

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *