गौवंश मे फरार चल रहे आरोपीयों को, जहरीली शराब के साथ गिरफ्तार करने मे वायडी नगर पुलिस को मिली सफलता

गौवंश मे फरार चल रहे आरोपीयों को, जहरीली शराब के साथ गिरफ्तार करने मे वायडी नगर पुलिस को मिली सफलता

मंदसौर

Shares


गौवंश मे फरार चल रहे आरोपीयों को, जहरीली शराब के साथ गिरफ्तार करने मे वायडी नगर पुलिस को मिली सफलता

घटना का संक्षिप्त विवरण – श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया द्वारा जिले के इनामी, फरारी एवं स्थाई वारण्टीयो को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके तारतम्य में श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गौतम सोलंकी एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री सतनाम सिंह के मार्गदर्शन में तथा निरीक्षक संदीपसिंह मंगोलिया थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना वाय.डी. नगर पर उनि अभिषेक बौरासी को मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपीगणों 01. मुश्ताक पिता अजीम दाणा जाति मुसलमान उम्र 42 साल निवासी मुल्तानपुरा 02. उस्मान पिता मोहम्मद हनीफ खां मेवाती उम्र 50 साल निवासी दाउदखेड़ी 03. साबिर उर्फ गेणा पिता लतीफ मुल्ला उम्र 40 साल निवासी मुल्तानपुरा को एक मारुती ब्रेजा कार से कुल 210 लीटर जहरीली शराब किमती 31500 रु की विधिवत जप्त कर आरोपीगणों को गिरफ्तार किया जाकर थाना वायडी नगर पर अप.क्र. 212/2024 धारा 34(2) ,49 ए आबकारी अधिनियम का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया तथा पुछताछ के दौरान उक्त आरोपी थाना औघोगिक क्षेत्र जावरा के अप.क्र. 350/14.06.2024 धारा 4,6,9 म.प्र. गोवंश वध प्रतिशेध अधि. एवं 11(1) (घ) पशुक्रुरता अधि. मे आरोपी रईस पिता लतिफ धतिया नियारगर निवासी मुल्तानपुरा के साथ उपरोक्त आरोपीगणों द्वारा आयसर ट्रक क्रमांक MH 18BG8572 में 16 गोवंश /केडे भरकर झालावाड से दिल्ली मुंबई 8 लाईन हाईवे होते हुए कानवन जा रहे थे जो खेडाखेडी जावरा के पास उक्त वाहन दुर्घटनाग्रस्थ होने से वाहन मे भरे 15 गौवंश मृत हो गये थे उक्त तीनों आरोपी मौके से फरार हो गये थे जिनको थाना वायडी नगर पर जहरीली शराब का परिवहन करते गिरफ्तार किया गया है। उक्त आरोपी गोवंश तस्करी मे काफी समय से सक्रिय थे। आरोपीगणों को माननीय न्यायालय मन्दसौर पेश किया जो बाद उक्त आरोपीगणों का जेल वारण्ट बनने से जिला जेल मन्दसौर दाखिल किया गया ।
जप्त शुदा मश्रुका – 01. हाथ भट्टी की जहरीली शराब 210 लीटर किमती 31500 रु
02. एक बिना नम्बर की ब्रेजा कार इंजन नंबर D13A3425556 तथा चेचिस
नंबर – MA3NYFB1SJL469229 किमती 7,00,000/- रुपये
गिरफ्तारशुदा आरोपी का नाम – 01. मुश्ताक पिता अजीम दाणा जाति मुसलमान उम्र 42 साल निवासी मुल्तानपुरा
02. उस्मान पिता मोहम्मद हनीफ खां मेवाती उम्र 50 साल निवासी दाउदखेड़ी
03. साबिर उर्फ गेणा पिता लतीफ मुल्ला उम्र 40 साल निवासी मुल्तानपुरा
पुलिस टीम – उक्त कार्यवाही में निरीक्षक संदीपसिंह मंगोलिया थाना प्रभारी थाना वाय.डी.नगर मन्दसौर व थाना वायडी नगर टीम का सराहनीय योगदान रहा ।

ALSO READ -  देश में पूंजीपति वर्ग लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं - नटराजन

ये भी पढ़े – ग्राम मुंजाखेड़ी में लगातार जारी है तालाब गहरीकरण का काम

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *