सांसरिक मोह सबसे बडी समस्या इसे छोडों और परमात्मा में मन लगाओं  – स्वामी आनन्दस्वरूपानंदजी सरस्वती

Shares

सांसरिक मोह सबसे बडी समस्या इसे छोडों और परमात्मा में मन लगाओं  – स्वामी आनन्दस्वरूपानंदजी सरस्वती

मन्दसौर। श्री केशव सत्संग भवन खानपुरा मंदसौर पर दिव्य चातुर्मास पूज्यपाद 1008 स्वामी आनन्दस्वरूपानंदजी सरस्वती ऋषिकेश के सानिध्य में प्रारंभ हो चुका है। स्वामी जी द्वारा प्रतिदिन प्रातः 8.30 से 10 बजे तक श्रीमद् भागवद् महापुराण के एकादश स्कन्द का का वाचन किया जा रहा है।
गुरूवार को धर्मसभा को संबोधित करते हुए स्वामी श्री आनन्दस्वरूपानंदजी सरस्वती ने बताया कि सर्वश्रेश्ठ भक्त वह जिसके अंदर काम बीज न हो। जिसने अपनी कामनाओं पर काबू पा लिया और पूरी तरह से अपने आप को परमात्मा को समर्पित कर दिया वह सर्वश्रेश्ठ भक्त है। कामबीज वाला व्यक्ति कभी मोह, लोभ और काम से दूर नहीं हो सकता वह कितना भी प्रयास कर लें सांसारिक मोह से त्याग नहीं ले पाता है।
आपने बताया कि एक बार एक व्यक्ति एक महात्मा के पास आया जिसका परिवार एक हादसे मंे खत्म हो चुका था उसने संत महात्मा से सन्यासी होने का आग्रह कर दीक्षा देने को कहा तब महात्मा ने कहा इतनी जल्दी क्या थोडा समय सन्यासी जीवन में बिताओं वह राजी हो गया एक बार एक विदेष से कुछ लोग हिमालय को घुमने आयें और महात्मा ने उन लोगों को उसे घुमाने को कहा तब उस व्यक्ति ने उन्हें वहां के क्षेत्रों में घुमाया और एक लडकी के साथ भाग गया। संतश्री ने कहा कि कहने का तात्पर्य यह हैं कि जब तक आपके अंदर कामना है तब तक आप अपने आप को प्रभु को समर्पित नहीं कर पाओगे। इसलिए सांसारिक मोह को त्याग कर कामनाओ को खत्म कर ही आप परमात्मा को स्वयं को समर्पित कर पाओेगे।  इसलिए कहा गया है कि काम, मोह, माया को त्याग कर स्वयं को प्रभु भक्ति में लगाओं।
आपने कहा कि जब व्यक्ति जन्म लेता है तब भी कुछ लेकर नहीं आता है और जब मृत्यु होती है तब भी कुछ लेकर नहीं जाता और यह सब व्यक्ति जानता भी है लेकिन जीवन भर बस हाय हाय करते हुए धन अर्जन में लगा रहता है जबकि हमें एक समय सीमा के बाद अपने आप को परमात्मा को समर्पित कर देना चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में भगवान की आरती उतारी गई एवं प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर संत स्वामी प्रभासमुनि हरिद्वार, कारूलाल सोनी, जगदीश गर्ग, आर सी पंवार, इंजी आर सी पाण्डे, डाॅ रविन्द्र पाण्डेय, पं शिवनारायण शर्मा, अजय मित्तल, राजेष तिवारी, राजेष देवडा, शंकरलाल सोनी, रामचंद्र कोकन्दा, बाल किशन चैधरी, भगवतीलाल पिलौदिया, महेष गेहलोद सहित बडी संख्या में महिलाएं पुरूष उपस्थित थे।

ये भी पढ़े – मनोकामना अभिषेक से भगवान श्री पशुपतिनाथ की महिमा फैली सम्पूर्ण भारत में

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment