शासकीय आईटीआई खण्डवा में विश्व युवा कौशल दिवस कार्यक्रम सम्पन्न
खण्डवा – शासकीय आईटीआई खण्डवा एवं शासकीय महिला आईटीआई खण्डवा में 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन किया। इसमें संस्थाओं के युवाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के नोडल प्राचार्य ने बताया कि इस दौरान निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, समूह चर्चा, नवाचार आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके साथ ही संस्था परिसर में वृहद वृक्षारोपण भी किया गया। समापन सत्र में चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव श्री संतोष गुप्ता एवं वार्ड क्रमांक 50 की पार्षद श्रीमति रानी वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इस दौरान श्री गुप्ता ने युवाओं को अपने कौशल के माध्यम से स्वालंबन एवं कार्य के प्रति लगनशीलता के साथ अपने-अपने कार्य क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। पार्षद श्रीमति रानी वर्मा ने अपने उदबोधन में कहा कि किसी भी कार्य को छोटा नहीं मानना चाहिए तथा निरंतर कार्यशील रहने हेतु प्रशिक्षणार्थियों को प्रेरित किया। इसके बाद विश्व युवा कौशल दिवस के संदर्भ में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। प्राचार्य श्री जी.पी. तिवारी द्वारा सभी अतिथियों को आभार व्यक्त करते हुए प्रशिक्षणार्थियों को उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों द्वारा संस्था का भ्रमण किया गया एवं प्रशिक्षणार्थियों द्वारा निर्मित मॉडल का अवलोकन भी किया गया।
ये भी पढ़े – पंधाना के स्वास्थ्य केन्द्र का सी.एम.एच.ओ. डॉ. जुगतावत ने किया निरीक्षण