विश्व जनसंख्या दिवस अभियान 27 जून से 11 अगस्त तक

Shares

विश्व जनसंख्या दिवस अभियान 27 जून से 11 अगस्त तक

अभियान के संबंध में जनजागरूकता हेतु सारथी रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

खण्डवा –  प्रतिवर्ष 11 जुलाई को ’’विश्व जनसंख्या दिवस’’ मनाया जाता है। इस वर्ष भी 27 जून से 11 अगस्त तक विश्व जनसंख्या दिवस अभियान मनाया जा रहा है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रश्मि कौशल व डॉ. रामदास बाकोरिया द्वारा जनजागरूकता ‘‘सारथी रथ‘‘ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रथ विभिन्न ग्रामों व वार्डों में जाकर परिवार नियोजन की जानकारी देते हुए छोटे परिवार का महत्व बतायेगा। डॉ. कौशल ने कहा कि 27 जून से 10 जुलाई तक स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा योग्य दम्पत्ति से संपर्क कर परिवार नियोजन के अस्थायी व स्थायी साधनों की जानकारी देकर छोटा परिवार का लाभ बताते हुए प्रेरित करेंगे। परिवार नियोजन में पुरुषों की सहभागिता भी हो। गर्भ निरोधक अंतरा इंजेक्शन बच्चों में अंतराल का सरल साधन है। इसके लिए बच्चों में अन्तर रखने के लिए गर्भनिरोधक अन्तरा इंजेक्शन तीन माह के अंतराल में महिला को लगाकर बच्चों में अन्तर रखा जा सकता है। यह अस्थाई साधन की सेवायें जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क उपलब्ध है। कोई भी योग्य दम्पत्ति स्वास्थ्य संस्था में जाकर सेवायें प्राप्त कर सकता है। छाया गोली गर्भ निरोधक का साधन है। छाया गर्भनिरोधक गोली एक सप्ताह में दो माह तक दो गोली उसके पश्चात् प्रति सप्ताह एक खाकर बच्चों में अंतर रखने का बहुत ही सरल उपाय है। बच्चों में अंतराल का साधन निरोध, ओरल पिल्स और कॉपर-टी का उपयोग है। आगामी 11 जुलाई से 11 अगस्त तक जिले की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में नसबंदी की जायेगी, इच्छुक योग्य दम्पत्ति निःशुल्क सेवाएं लें। नसबंदी कराने वाली प्रत्येक महिला को 2000 रुपये प्रोत्साहन राशि व प्रेरक को 300 रुपये तथा पुरूष नसबंदी कराने पर 3000 रूपये प्रोत्साहन राशि व प्रेरक को 400 रूपये दिये जाते हैं। प्रसव के पश्चात् 7 दिवस के अंदर नसबंदी कराने वाली महिला हितग्राही को 3000 रूपये और प्रेरक को 400 रूपये दिये जायेंगे।

ये भी पढ़े – पी.सी.पी.एन.डी.टी. कानून एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की जानकारी देने हेतु जागरूकता शिविर सम्पन्न

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment