स्कूल के बच्चों को ऊनी वस्त्र वितरित

Shares

स्कूल के बच्चों को ऊनी वस्त्र वितरित

अठाना। स्थानीय नगर एवं क्षेत्र में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर पुनित कार्य करने में अग्रणी दुबे परिवार में पूज्य माताजी श्री स्वर्गीय श्रीमती सुशीला देवी दुबे की स्मृति में डॉ मुकेश दुबे परिवार की ओर से शासकीय प्राथमिक विद्यालय अठाना एवं एकीकृत माध्यमिक विद्यालय अठाना के बच्चों को ऊनी वस्त्र स्वेटर वितरित किए गए!
इस अवसर पर दुबे परिवार के सदस्यों के साथ संस्था प्रधान हेमंत द्विवेदी, श्रीमती शबाना बानो मंसूरी दुबे परिवार से वरिष्ठ पूर्व पार्षद श्रीमती चंचला डॉमुकेश दुबे श्रीमती रंजना राजेश दुबे श्रीमती चेतना धर्मेश दुबे आरुषि डॉ सुमित दुबे सहित परिजन एवं स्टाफ के अन्य शिक्षक उपस्थित थे
संस्था के शिक्षकों एवं संस्था प्रधान के द्वारा दुबे परिवार का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया । ज्ञात रहे दुबे परिवार के वरिष्ठ स्वर्गीय डॉ मदन लाल जी दुबे वर्षों तक नगर एवं क्षेत्र के नागरिकों की स्वास्थ्य सेवाएं की गई । उनके पक्षात वर्तमान में डॉ मुकेश दुबे द्वारा नगर एवं क्षेत्र में अंचल के नागरिकों में विशेष कर कोरोना काल में जिस मुस्तादी से पूरे परिवार ने लोगों की जान बचाने में कार्य किया वह एक अनुकरणीय उदाहरण के तौर पर जाना जा रहा है । शिक्षा के क्षेत्र में स्वर्गीय श्रीमती शीला दुबे द्वारा 1978 में कमला नेहरू विद्या निकेतन की स्थापना की गई थी। जो आज भी क्षेत्र एवं नगर के छात्रों का भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान यह संस्था दे रही है शांतिलाल चौहान द्वारा फोटो प्रेषित है,,

ये भी पढ़े – जीरन हरकियाखाल रोड़ पर दूध की सप्लाई लौट रहा कंटेनर नील गाय के सामने आने से अनियंत्रित होकर खाई में जा घिरा।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment