सिंधी समाज द्वारा महिला दिवस मनाया गया

Shares

सिंधी समाज द्वारा महिला दिवस मनाया गया


मंदसौर। दिनांक 8 मार्च महिला दिवस के अवसर पर स्थानीय सिंधु महल मे पूज्य सिंधी जनरल पंचायत, भारतीय सिंधु सभा व झूलेलाल सिंधु महल समिति द्वारा समाज की विशिष्ट महिलाओ जिनमें की डॉक्टर, प्रोफेसर, एडवोकेट, समाजसेवी, मुख्य पोस्ट मास्टर,  बिजनेस वूमेन, सेवादारी आदि का सम्मान नगर पालिका अध्यक्ष रमा देवी गुर्जर व वरिष्ठ समाज जनो द्वारा समाज जनो की मोजुदगी मे किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि  रमा देवी गुर्जर ने कहा सिंधी समाज के पुरुष ही नही मातृ शक्ति भी काफी प्रतिभा वान होकर शहर ही नही देश के विकास मे अग्रणी भूमिका निभा रही है। ऐसे आयोजन से निश्चित ही महिलाओ मे ऊर्जा का संचार होगा व देश व समाज के लिए और बेहतर करने की भावना बलवती होगी।
इस अवसर पर काका दृष्टानंद  नेनवानी एवं शिक्षा विद श्रीमती प्रिया शर्मा ने भी अपनी बात प्रेरक रूप से रखी। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ काका दृष्टानंद  नेनवानी, पूज्य सिंधी जनरल पंचायत अध्यक्ष वासुदेव सेवानी, पंडित विनोद  शर्मा, पूज्य सिंधी जनरल पंचायत महा सचिव राजेश चाहूजा भी मंचासीन थे। कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे मातृ शक्ति, वरिष्ठ समाज जन व युवा साथी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भारतीय सिंधु सभा अध्यक्ष नरेश चंदवानी ने किया व आभार वरुण देव मन्दिर महा सचिव विजय कोठारी ने माना। 

ये भी पढ़े – नाबार्ड द्वारा राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment