रामपुरा महाविद्यालय में पुलिस का महिला सुरक्षा व्याख्यान

रामपुरा महाविद्यालय में पुलिस का महिला सुरक्षा व्याख्यान

क्षेत्रीय खबरें नीमच

Shares

रामपुरा महाविद्यालय में पुलिस का महिला सुरक्षा व्याख्यान

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में बालिकाओं एवं विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से रामपुरा थाना प्रभारी श्री उमेश यादव द्वारा देश मे महिला अपराध को लेकर हो रही घटनाओं से सुरक्षा एवं सजग रहने पर प्रेरक उद्बोधन दिया। विद्यार्थियों एवं स्वयंसेवको को सम्बोधित करते हुए आपने बताया कि घटना होते ही तुरंत पुलिस को सूचित करें। रैगिंग की स्थिति में प्रताड़ित न होते हुए कॉलेज प्रशासन को एवं अति होने पर पुलिस को सूचित करें। 100 डायल सुविधा का उपयोग करे। किसी भी प्रकार का दबाव न महसूस करते हुए निडर बने। महाविद्यालय विद्यार्थी जीवन मे कैरियर को लेकर गम्भीर रहने तथा पढ़ाई करते हुए नैतिकता का पालन करने का संदेश दिया।महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी ने पुलिस विभाग के कार्य की सराहना की एवं विद्यार्थियों को निर्भय होकर पढ़ाई करने तथा महाविद्यालय गतिविधियों में भाग लेने का संदेश किया। उक्त अवसर पर पुलिस थाना रामपुरा के ए एस आई श्री हरिसिंह, श्री रामचन्द्र गौड़, हेड कॉन्स्टेबल श्री नितिन पुरोहित एवं महाविद्यालय का सम्पूर्ण स्टॉफ उपस्थित रहा।

ये भी पढ़े – धारडी युवा संगठन ने एक पेड़ मां के नाम से लगाए 120 पौधे

Shares
ALSO READ -  जिला पुलिस नीमच द्वारा गोवंश तस्करी परिवहन पर अंकुश को लेकर की गई प्रभावी कार्यवाही
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *