अठाना में नव निर्मित ब्रिज पुल का लोकार्पण क्या नागरिक ही कर डालेंगे ?

Shares

अठाना में नव निर्मित ब्रिज पुल का लोकार्पण क्या नागरिक ही कर डालेंगे ?

अठाना । लोक निर्माण विभाग के श्री मुख पर काला टीका कोई क्या लगाएगा ? इस विभाग का श्रीमुख ही पूरा काला पोत दिया गया है और वह भी इसके अधीन बनाए जा रहे दो अधूरे मार्गों ने । पहला मार्ग है जावद – अठाना बाईपास – सुखानंद मार्ग एवं दूसरा है भादवामाता – जावद – अठाना चडोल मार्ग ।

जावद- अठाना बाईपास- सुखानंद मार्ग विगत कोई चार वर्षो से धीमी गति से निर्माणाधीन है । इस मार्ग पर जो बाईपास मार्ग अधूरा है लेकिन पुल ब्रिज बनकर तैयार हो गया है ओर लोगों ने अपने आपको संकट में डालकर आवागमन प्रारंभ कर दिया है । बाईपास पर डामरीकरण कार्य पूर्ण होना शेष है । इस नवीन पुल की लागत 3 करोड़ 76 लाख रुपए है जिस पर अब कोई कार्य शेष नहीं बचा है । इसके बाद लोकार्पण किया जाना था । बायपास निर्माण एजेंसी अंकिता कंस्ट्रक्शन यदि शेष बचा हुआ कार्य नहीं करेगी तो अब किसी भी दिन नागरिक वहां भीड़ एकत्रित करके फीता काट कर लोकार्पण कर देंगे । यह मार्ग 14 किलोमीटर का है । जब यह पूर्ण रूप से बन जाएगा तब निर्माण कंपनी द्वारा लोक निर्माण विभाग को
हस्तांतरित किया जाएगा परंतु जो ढ़ील पोल चल रही है उसे देखते हुए उपरोक्त कार्रवाई के पूर्व ही क्या नागरिक ही इसका लोकार्पण कर देंगे । कुल 14 किलोमीटर का मार्ग है जो अब भी अधूरा बना हुआ है और जहां अधूरा बना है वहां भी खड्डे होने लग गए हैं । कई स्थानों पर मार्ग का डामरीकरण उखड़ गया है । कार्य उत्तरदायित्व के साथ नहीं किया जा रहा है ।

भादवा माता -जावद – अठाना – चडोल मार्ग जो कि अठाना नगर के मध्य में होकर निकलता है उस पर पूर्व का सीसी रोड उखाड़ने हेतु मशीन द्वारा स्थान स्थान पर हजारों गड्ढे कर दिए गए हैं । इस कारण नागरिकों का आना-जाना कठिन हो रहा है । वहीं मवेशियों को भी परेशानी हो रही है। उपरोक्त खड्डे करने के बाद आगे का कार्य रोक दिया गया है । अठाना नगर के मध्य प्रातः से रात्रि तक यातायात चलता रहता है । दीपावली अवकाश के बाद आसपास के गांवों के छात्र- छात्राओं का अठाना एवं जावद की ओर स्कूल वाहनों के माध्यम सेआवागमन प्रारंभ हो गया है , उबड खाबड़ बायपास मार्ग पर कभी भी कोई दुर्घटना हुई तो जिम्मेदार कौन होगा ? अधुरे मार्ग पर खड्डे खाईनुमा साईडे भी खड्डों में ऐसे में हर समय दुर्घटना की आशंका तो है ।

लोक निर्माण विभाग के जिला स्तर के अधिकारियों को तत्काल चेत जाना चाहिए । उपरोक्त दोनों मार्गों का कार्य अंधेर नगरी चौपट राजा, टके सेर भाजी टके सेर खाजा की तरह चल रहा है । इस गैर जिम्मेदार सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की केवल मनमानी ही चल रही है ओर यह दोनों हाथों से चांदी बटोरने में इन्हें कुछ दिख ही नहीं रहा है । जिले के अन्य उच्च अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों का आना- जाना इन दोनों मार्गों पर लगा रहता है परंतु इन सभी को निर्माण कंपनियों की धांधली क्यों नहीं दिखाई दे रही है ? स्पष्ट है नागरिकों को पूरी दाल ही काली दिखाई दे रही है । इन दो प्रमुख सड़क मार्गों में निर्माण के दौरान हो रही देरी पर संबंधित विभाग के अधिकारियों से चर्चा की गई तो भादवा माता सरवानिया जावद चडोल सड़क मार्ग का कार्य अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग मनासा नीरज अमलावर से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि दीपावली के कारण कार्य रुका हुआ था आज से ही सीसी निर्माण और डामरीकरण का कार्य आरंभ किया जाएगा। दिसंबर माह तक जावद अठाना चडोल सड़क निर्माण कार्य लगभग पूरा हो जाएगा । जावद अठाना बायपास सुखानंद टु लेन का निर्माण कार्य एसडीओ लोक निर्माण विभाग नीमच पंकज खराड़ी ने बताया है कि दीपावली पर्व होने से लेबर के अभाव में काम धीमा चल रहा था अब तेजी से बायपास और जावद अठाना सुखाऩंद तक शेष कार्य एक महीने की अवधि में पुरा करा दिया जाएगा।

ये भी पढ़े – धुमधाम से मनाया गया गोवर्धन पूजा पर्व खूब छुड़ाए गए पटाखे,आतिशबाजी

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment