आदिवासी गांव विजया तलाई में जल जीवन मिशन योजना के तहत पानी के प्रेशर का परीक्षण किया गया।
झांतला। समीपस्थ आदिवासी गांव विजिया तलाई में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत 2.50 किलोमीटर पाइपलाइन के पानी का प्रेशर टेस्ट किया गया प्राप्त समाचारों के अनुसार जे,जे,एम विभाग के सीनियर इंजीनियर शशि जीत राय व सुपरवाइजर बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि बड़ी अथवा नाले से लगाकर आदिवासी ग्राम विजया तलाई तक करीबन ढ़ाई किलोमीटर पाइपलाइन से पानी के प्रेशर का परीक्षण किया गया परीक्षण के दौरान करीबन 5 दिन लगे तथा जहां-जहां भी लिकेजिंग था वहां पर जे,जे,एम के ठेकेदार भोला लाल मीणा ने सारे लिकेजिंग को व्यवस्थित कर विजया तलाई तक पानी के प्रेशर का परीक्षण किया गया। विगत दिनों आदिवासी ग्राम में जल जीवन मिशन योजना ने तोड़ा दम समाचार पत्रों में प्रमुखता से लगाया गया जिसका असर यह हुआ कि जल जीवन मिशन विभाग द्वारा इसकी सुथ लेकर आदिवासी गांव में जल जीवन मिशन योजना की तहत बिछाई गई पाइपलाइन का भौतिक सत्यापन करते हुए पानी के प्रेशर को चेक किया गया। जब पानी का प्रेशर चेक किया तो दो मंजिल से भी ऊपर पानी की धाराएं नलों से निकल गई। जिससे ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी। शायद ग्रामीणों को इस गर्मी में पानी की किल्लत से निजात मिल जाएगी।
आदिवासी गांव विजया तलाई में जल जीवन मिशन योजना के तहत पानी के प्रेशर का परीक्षण किया गया।
WhatsApp Group
Join Now
