मतदान हम सभी का अधिकार हैं, इसका प्रयोग अवश्य करें : कलेक्टर श्री यादव
कलेक्टर ने भाना का डेरा मतदान केंद्र का निरीक्षण कर लोगों को मतदान के लिए उत्साहित किया
कलेक्टर ने आम नागरिकों को मतदान की शपथ दिलाई
मंदसौर – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव एवं सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम ने गरोठ स्थित बंजारी ग्राम पंचायत का मजरा भाना का डेरा मतदान केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां के आम नागरिकों से मुलाकात की। उनको मतदान के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर ने प्रेरित करते हुए लोगों से कहा कि मतदान हम सब का अधिकार है, इस अधिकार का हमें प्रयोग करना चाहिए। कलेक्टर ने वहां के युवा मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वाए। भाना का डेरा में वर्तमान में 11 लोगों ने अपने नाम नवीन मतदाता सूची में जुड़वाएं। भाना का डेरा में मतदान के प्रति महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों से ज्यादा होने पर कलेक्टर ने महिलाओं की प्रशंसा की उनको शुभकामनाएं दी। साथ ही पुरुष मतदाताओं से कहा कि वह भी अधिक से अधिक मतदान करें तथा अपने अधिकारों का प्रयोग करें।
कलेक्टर ने बीएलओ को निर्देश देते हुए कहा कि ऐसी महिलाएं जिनकी शादी इस गांव में हुई है, उनके नाम भी मतदाता सूची में तुरंत जोड़े। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को निर्देश देते हुए कहा कि छोटे बच्चों का टीकाकरण समय पर हो, गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को पौष्टिक आहार पर समय पर दिया जाए।
ये भी पढ़े – मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलाई जा रही शपथ