उपार्जन के बाद किसानों के भुगतान की प्रक्रिया उसी दिन पूर्ण करें : कलेक्टर 

Shares

उपार्जन के बाद किसानों के भुगतान की प्रक्रिया उसी दिन पूर्ण करें : कलेक्टर 

कलेक्टर ने गेहूं, चना, सरसों के उपार्जन केन्द्रों का का निरीक्षण किया

मंदसौर -कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव एवं सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम ने सीतामऊ, सुवासरा तहसील के सरस्वती वेयर हाउस, धनोतिया वेयर हाउस, लक्ष्मी पार्वती वेयरहाउस का औचक निरीक्षण किया। इन सभी वेयरहाउस पर उपार्जन का कार्य चल रहा है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी, मार्फेड को निर्देश देते हुए कहा कि उपार्जन के पश्चात किसानों के भुगतान की प्रक्रिया उसी दिन पूर्ण होनी चाहिए। किसानों के भुगतान में किसी भी तरह का विलंब ना करें। उपार्जन के दौरान किसी भी प्रकार के लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपार्जन के सभी कार्य तत्परता के साथ पूर्ण करें। इस दौरान कलेक्टर ने सर्वर की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से पूछा। स्लॉट बुकिंग किस तरह से होती है, इस कार्य में भी किसानों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। तोल कांटे का अवलोकन किया। उन्होंने जिन बारदान में गेहूं, चना, सरसों भरकर रखे थे, उसको भी अपने हाथों से चेक किया। टोल रजिस्टर को देखा तथा मिलान किया।

ये भी पढ़े –मतदान हम सभी का अधिकार हैं, इसका प्रयोग अवश्य करें : कलेक्टर श्री यादव

Shares
ALSO READ -  पुलिस पेंशनर संघ मध्य प्रदेश ने मंदसौर में आयोजित किया  नशा मुक्ति जागरूकता शिविर
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment