विश्व हिन्दू परिषद् मालवा प्रान्त बैठक आयोजित, हिंदू विचारधारा को हर घर तक ले जाने और शत प्रतिशत मतदान करने पर रहा जोर

Shares

विश्व हिन्दू परिषद् मालवा प्रान्त बैठक आयोजित, हिंदू विचारधारा को हर घर तक ले जाने और शत प्रतिशत मतदान करने पर रहा जोर

विश्व हिंदू परिषद मालवा प्रांत की बैठक आज रामकृष्ण बाग धार रोड पर 2 बजे प्रारंभ हुई बजे से होगी। इसमें मालवा प्रांत अधिकारी, विभाग अधिकारी और जिला पदाधिकारी शामिल हुए । इसमें पिछले कार्यों की समीक्षा के साथ ही अयोध्या में संपन्न हुई केंद्रीय बैठक में पारित प्रस्तावों के क्रियान्वयन की कार्य योजना बनाने के साथ ही शत प्रतिशत मतदान विषय पर चर्चा हुई ।
बैठक में केन्द्रीय मार्गदर्शन समिति सदस्य संत
श्री श्री 1008 राधे राधे बाबा, महामण्डलेश्वर मनमोहनदास जी महा त्यागी महाराज, मालवा प्रान्त मार्गदर्शन समिति सदस्य कबीर पंत संत श्री मोहन्ती दास, विहिप राष्ट्रीय सह संघठन मंत्री विनायक राव, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुकुम चंद सांवला, राष्ट्रीय मंत्री सेवा प्रमुख अजय पारीक, राष्ट्रीय सह मातृ शक्ति सयोजिका श्रीमति सरोज सोनी, राष्ट्रीय सह दुर्गा सयोजिका श्रीमति पिंकी पवार, प्रान्त संगठन मंत्री ( छतीसगड ) नंददास दंडोतिया, प्रान्त संगठन मंत्री ( मालवा प्रान्त ) खगेन्द्र भार्गव, प्रान्त अध्यक्ष मुकेश जैन, प्रान्त उपाध्यक्ष महेश गोटी, श्रीमती माला सिंह ठाकुर, प्रान्त मंत्री विनोद शर्मा मौजूद रहे ।
बैठक में प्रारम्भिक संत श्री श्री 1008 राधे राधे बाबा महामण्डलेश्वर बाबा जी का आशीर्वचन प्राप्त हुआ जिसमे बाबा जी ने अपनी संत समिति बैठक में प्रस्तावित राम मंदिर से राम राज्य ऐसे संकल्प की बात कहि वही मालवा प्रान्त में चल रहे सेवा कार्य दुर्गा वाहिनी के बढ़ते कार्य और बजरंग दल को ग्राम ग्राम कार्य करने की बात कही ।
प्रांत मंत्री विनोद शर्मा ने सभी जिलों के जिला अध्यक्षों से धर्म रक्षा निधि सहित योजनाओं की जानकारी ली, बैठक में प्रमुख रूप से विश्व हिंदू परिषद को हर गांव हर शहर हर मोहल्ले के हर घर तक हिंदू विचारधारा को ले जाने और चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने का मुद्दा प्रमुख रहा, आज 9 मार्च को प्रारंभ हुई बैठक कल 10 मार्च को भी निरंतर रहेगी शाम 4:30 बजे बैठक का समापन होगा । विभिन्न जिले व विभाग से आए हुए पदाधिकारी बैठक स्थल पर ही रात्रि विश्राम करेंगे ।
बैठक में नीमच नीमच से प्रांत अर्चक पुरोहित निर्मल देव नरेला, विभाग मंत्री अनुपाल सिंह झाला, विभाग सेवा प्रमुख सत्यनारायण पाटीदार, विभाग गो रक्षा प्रमुख लक्ष्मण राठौर, विभाग संयोजीका का रेखा वर्मा, दुर्गा वाहिनी विभाग संयोजक जी का टीना शर्मा, जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार, जिला उपाध्यक्ष संजय यादव, जिला मंत्री कैलाश मालवीय, जिला सह संयोजक अनिल सिसोदिया, जिला धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख विनोद जायसवार, जिला सेवा प्रमुख संजय चौरसिया, जिला सत्संग प्रमुख विनोद माली, मातृशक्ति जिला संयोजिका माया दवे मौजूद रहे । उक्त जानकारी जिला मंत्री कैलाश मालवीय ने दी ।

ये भी पढ़े – अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री वर्णवाल और कलेक्टर श्री सिंह पहुंचे किसानों के खेतों में

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment