झांतला मंडल में 11 जनवरी को होगा विराट हिन्दू सम्मेलन 13 गांवों की होगी सहभागिता
भव्य शोभायात्रा के साथ शुरू होगा सम्मेलन,सन्तों के आशीर्वचन व ग्राम वासियों का होगा सामूहिक,सहभोज
पूरे ग्राम को भगवा पताकों व बैनर पोस्टरों से,दुल्हन की तरह सजाया संवारा गया।
झांतला।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर रतनगढ़ खंड के मंडल झांतला में 11 जनवरी 2026 को विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।हिन्दू सम्मेलन के निमित्त ग्राम झांतला के सकल हिन्दू समाज की बैठक मुरलीधर धर्मशाला में की गई।जिसमे हिन्दू सम्मेलन को लेकर ,खण्ड कार्यवाह श्रीलाल गुर्जर व उपखण्ड कार्यवाह नन्दकिशोर धाकड़ ने हिन्दू सम्मेलन की आवश्यकता और सार्थकता पर प्रकाश डालकर विस्तृत रुपरेखा बताते हुए हिन्दू सम्मेलन आयोजन समिति का गठन किया गया।जिसमें समिति सयोंजक नेमीचंद धाकड ,सह सयोजक बालकिशन धाकड,मुकेश नाथ योगी को बनाया गया। बैठक में विराट हिन्दू सम्मेलन के लिए लगभग 100 सदस्यों की आयोजन समिति का गठन किया गया। प्रचार-प्रसार एवं जनसंपर्क को प्रभावी बनाने के लिए पीले चावल, पत्रक एवं स्टीकर वितरण का निर्णय लिया गया। मंडल के सभी लगभग 13 ग्रामों तक निमंत्रण पहुंचाने के लिए टोलियों का गठन किया गया ।ये टोलियां घर-घर संपर्क करेंगी और ग्रामवासियों को सम्मेलन में सहभागी बनने का निमंत्रण दिया जाएगा। साथ ही प्रत्येक ग्राम में भगवा पताकाएं लगाई जाएगी।प्रतिदिन श्रीराम संकीर्तन रामधुन निकाली जाएगी।वही 11 जनवरी को सम्मेलन के दिन मातृशक्ति की सहभागिता से कलश यात्रा भेरू नाथ मंदिर से निकाली जाएगी।शोभायात्रा के बाद सन्तों का उदबोधन होगा तथा पुरे ग्राम का सामूहिक समरसता भोज होगा। उक्त आयोजन को लेकर युवाओं से लेकर बच्चों बूढ़ों तक अपार उत्साह देखा जा रहा है। सभी इस आयोजन को भव्य व ऐतिहासिक बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं। पूरे नगर को भगवा पताकाओं बैनर पोस्टरों आदि से दुल्हन की तरह सजाया व संवारा गया है।

