आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई कर भारत सरकार आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश दे  - विपिन जैन

आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई कर भारत सरकार आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश दे  – विपिन जैन

मंदसौर

Shares

आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई कर भारत सरकार आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश दे  – विपिन जैन

पहलगांव हमले में शहीद हुए नागरिकों को गांधी चौराहा पर कांग्रेस जन ने दी श्रद्धांजलि व किया पुतला दहन

मंदसौर – आज जिला मुख्यालय स्थित गांधी चौराहा पर जिला कांग्रेस व ब्लॉक कांग्रेस के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए नागरिकों को कांग्रेस जन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्टेच्यू के पास कैंडल जला कर श्रद्धांजलि दी । वहीं पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद, आतंकवाद बंद हो जैसे नारे लगाते हुए कांग्रेस जन ने पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया ।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व विधायक श्री विपिन जैन ने कहा कि पहलगांव में आतंकवादियों द्वारा किया गया भारतीय पर्यटको पर हमला एक कायराना कृत है जिसकी मैं कड़ी भर्त्सना करता हूं ,मैं भारत सरकार से मांग करता हूं कि आतंकवाद के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई कर इनके मनसूबों को नाकाम करें ।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटिल ने कहा कि  कश्मीर के पहलगांव में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष भारतीय पर्यटकों पर किए गए हमले की में घोर निंदा करता हूं । केंद्र सरकार को कठोर निर्णय लेने लेने की वर्तमान में आवश्यकता है ।
इस अवसर पर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश रातडिया ने कहा कि पहल गांव में हमले की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है ।
शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मन्दसौर अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर ने कहा कि सरकार को अविलंब कठोर कार्रवाई करनी चाहिए । भारत सरकार के साथ कांग्रेस पार्टी व पूरा विपक्ष साथ खड़ा है दोषियों को सजा मिले ।
इस अवसर जिला कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक श्री विपिन जैन पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटिल, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातडिया, शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मन्दसौर अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर,मनजीत सिंह टुटेजा प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारीयों में सर्वश्री महेंद्र सिंह गुर्जर,राजेश सिंह रघुवंशी, सोमिल नाहटा, मंदसौर शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र सिंह तोमर, मंदसौर ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विकास दसोरा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख ,नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती रफत पयामी, जिला कांग्रेस पदाधिकारीयों में सर्वश्री डॉ प्रीतिपाल सिंह राणा,कांतिलाल राठौर, तरुण खींची, अजय लोढ़ा, सुरेंद्र कुमावत,राजनारायण लाड़,आसिफ छिपा,दिनेश कल्याणी,लक्ष्मण मेघनानी, आदित्य पाटील,राजेश फरक्या, विश्वास दुबे, संजय सोनी, जितेंद्र सोपरा, अजय सिंह तोमर हारुन भाई बादाखेडी, वहीद जैदी, अनूप जोशी प्रमोद भावलकर, विजय सिंह सिसोदिया,सेवादल जिला अध्यक्ष दिलीप देवड़ा, उद्योग प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष निर्विकार रातडिया,आईटी सेल जिला समन्वयक मिथुन कटारिया
 महिला नेत्रियों में श्रीमती बबीता सिंह तोमर, अंजू तिवारी, अनीता भदोरिया, रेखा बघेरवाल,लक्ष्मी रैकवार,योगिता बैरागी,मंडलम अध्यक्ष गण में सर्वश्री रमेश ब्रिजवानी,दशरथ सिंह राठौड़ ,पंकज जोशी, नितेश सती दासानी, विश्वनाथ सोनी,सेक्टर अध्यक्ष गण में सर्वश्री सादिक गोरी, श्याम साल्वी, अकरम खान
साथ ही इस अवसर पर राजेंद्र सेठिया, शैलेंद्र बघेरवाल, राजेश सोलंकी, मनोहर नाहटा, योगेंद्र गौड़,दुर्गेश चंदेल ,रवि विनायका ,दिनेश प्रजापत, सुनील गुप्ता, सम्यक जैन,मनोहर गुर्जर ,महेश आर्य,कचरू सिंह सिसोदिया, दुर्गा शंकर धाकड़, नागेश मालवीय ,शुभम जैन,अमीन खान, एडवोकेट मो.गजनफ़र खान, रणजीत सिंह सोनगरा, राजेश चौधरी, राजू गुर्जर, पुष्कर सुनार्थी इस अवसर पर उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन मंदसौर शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र सिंह तोमर ने किया व आभार मंदसौर ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विकास दशोरा ने माना।

ALSO READ -  अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के जिला अध्यक्ष के गृह निवास पर भव्य स्वागत

ये भी पढ़े – पूरे देश में यूथ कांग्रेस एक नए विजन लिए जोश,खरोश के साथ काम करेगी – सांखला

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *