प्यार जी का खेडा़ गांव मे किचड़ से ग्रामिण परेशान पंचायत अनदेखी
छोटीसादडी_ हरिपुरा पंचायत के प्यार जी का खेड़ा गांव मे जलोदा जा रहा मेन आबादी वाला रस्ता प्यार जी का खेड़ा गांव के बिच लोग किचड़ से परेशान न गांव मे गांव के रघुविर सिंह ओर ग्रामिणों ने बताया कि गांव में नालिया न रोड़ ग्रामीणों को आने जाने मे दिक्कत हो रही है बड़े बड़े गड्ढे पड़े हुए हैं पानी भरा हुआ है मेन रस्ता मे बच्चों को स्कूल जाने में समस्या हो रही है किचड़ में होकर जाते है ओर कोईभी वाहन निकलता है गिली मिट्टी रोड़ के पास घरों मे जम जाती है गांव वाले परेशान ग्रामीणों ने सरपंच को भी अवगत कराया था और वहां रात्रि कालीन चौपाल में भी अधिकारियों को अवगत कराया था लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
WhatsApp Group
Join Now
