बांध निर्माण के विरोध में बाणदा के ग्रामीणों का फूटा आक्रोश

Shares

बांध निर्माण के विरोध में बाणदा के ग्रामीणों का फूटा आक्रोश

ग्रामीणों से मिले कांग्रेस नेता समंदर पटेल, न्याय की लड़ाई लड़ने का दिया आश्वासन

सिंगोली। सिंगोली क्षेत्र के ग्राम बाणदा में बांध निर्माण और आदिवासियों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश एक बार फिर फूट पड़ा। कांग्रेस नेता समंदर पटेल जब ग्रामीणों से मिलने बाणदा पहुंचे, तो सैकड़ों ग्रामीण एकत्र होकर अपनी पीड़ा साझा करने लगे।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक ओमप्रकाश सकलेचा ने झूठे आश्वासन देकर कहा था कि किसानों को सिंचाई सुविधा मिलेगी, जिससे उनकी आय दोगुनी होगी। लेकिन हकीकत में आदिवासी किसानों के साथ धोखा किया गया। उन्होंने बताया कि उन्हें न तो उचित मुआवजा मिल रहा है, न ही जमीन के बदले जमीन दी जा रही है। यहां तक कि घरों के उचित मुआवजे, सड़क, बिजली और पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है।

कांग्रेस नेता समंदर पटेल ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि यदि शासन-प्रशासन उनकी मांगें नहीं मानता, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे और आदिवासी भाइयों के हक की लड़ाई लड़ेंगे।

इस दौरे के दौरान यूथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल जैन, सरपंच शिवराज भील, डाडमचंद धाकड़, सुनील धाकड़, नवीन सुथार, जेवी बना समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े –थाना रतनगढ़ परिसर में आगामी त्योहारों के संदर्भ में शांति समिति की मीटिंग का आयोजन किया गया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment