ग्राम विकास प्रस्फुटन नवांकुर बाजखेड़ी ने कबीर आश्रम मे पौधा रोपण किया
वृक्ष हमारे जीवन में एक अहम भूमिका निभाते हैं वृक्षों को बच्चों की तरह पालना चाहिए – संत कृष्णा साहेब
मंदसौर। ग्राम विकास प्रस्फुटन नवांकुर बाजखेड़ी एवं पारेश्वर युवा ग्राम विकास समिति नोगावा द्वारा संत कबीर आश्रम समिति द्वारा गुर्जर बड़िया स्थित कबीर आश्रम पहुचकर एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत 200 पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण का सदेश दिया। संत कृष्णा साहेब द्वारा बताया कि वृक्ष हमारे जीवन में एक अहम भूमिका निभाते हैं वृक्षों को बच्चों की तरह पालना चाहिए और बड़े होने के बाद वही वृक्ष फल के साथ-साथ छाया भी देते हैं जिससे वातावरण शुद्ध रहता है। लाला भाई अजमेरी ने बाताया जिस तरह से आजकल हरियाली कम हो रही है वो हमारे आने वाली पीढियों के लिए भी घातक साबित हो सकता हैं, हम सभी को-दइेच;वृक्षारोपण करना चाहिए। इस अवसर पर ग्राम विकास प्रस्फुटन नवांकुर बाजखेड़ी अध्यक्ष बानो बी, सचिव मंजु भावसर, जन्नत बी, लाला भाई अजमेरी, पारेश्वर युवा ग्राम विकास समिति नोगावा रतनलाल चौहान, लीला परिहार, गोपाल मालवीय, कमला बामनीया, नाथुलाल चौहान, जगदीश मालवीय, राजु मालवीय, ओपी वर्मा उपस्थित थे। अंत में आभार लाला भाई अजमेरी ने माना।
ग्राम विकास प्रस्फुटन नवांकुर बाजखेड़ी ने कबीर आश्रम मे पौधा रोपण किया
WhatsApp Group
Join Now