नीमच जिले के सभी नगरों सहित 918 ग्रामो के घर घर पहुंचेंगे विहिप कार्यकर्ता वितरित करेंगे श्री रामलला को पूजित अक्षत
श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा निमित्त श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से नीमच भेजे गए पूजित अक्षत कलश का प्रखंडों में वितरण आयोजन विश्व हिंदू परिषद जिला इकाई द्वारा श्री गोदाम बालाजी मंदिर परिसर में रखा गया ।
जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री कैलाश मालवीय ने बताया कि अयोध्या में श्री राम लाल को पूजित अक्षत कलश नीमच लाए गए थे, आज पूजित अक्षत का नीमच जिले के प्रखंड स्तर के पदाधिकारी को वितरण किया गया ।
वितरण से पूर्व जिला बैठक का आयोजन हुआ जिसमें नीमच जिले के 7 प्रखंड नीमच, मनासा, जावद, रतनगढ़, रामपुरा, कनावटी व जीरन के प्रखंड पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
बैठक में विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री अनुपाल सिंह झाला का मार्गदर्शन मिला, श्री झाला ने पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीते युग में जब भगवान श्री राम 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे तब पूरे देश में दिवाली मनाई गई थी यह समय उस युग से भी बहुत खास है क्योंकि अब भगवान श्री राम लाल 500 साल बाद अपने मूल मंदिर स्थान पर विराजेंगे, यह पूरे देश के लिए दीपोत्सव का विषय है । इसीलिए इसे बड़े ही हर्ष के साथ मनाया जाना चाहिए अब से ही राम धुन गाई जाए, श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया जाए, मंदिरों में दीप जलाए जाएं, भगवान बालाजी महाराज से सफल आयोजन के लिए प्रार्थना की जाए और 22 जनवरी को भगवान श्री राम भव्य रूप से मंदिर में विराजे उसके पश्चात श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के आगामी निर्णय अनुसार देशवासी भगवान श्री राम के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचेंगे और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता इस पुनीत कार्य में सहभागी बनेंगे । विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता नीमच जिले के सभी नगरों सहित 918 से अधिक गांवो के सभी हिंदू परिवार जनों के घर घर पहुंचेंगे और पूजित पीले अक्षत को भेंट कर अयोध्या श्री राम के दर्शन के लिए आमंत्रित करेंगे ।
also read ~ रामलला को पूजित अक्षत कलश का विश्व हिंदू परिषद प्रखंडो में आज वितरण होगा