जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिले में जल संरचनाओं के पुनर्जीवीकरण हेतु किए जा रहे विभिन्न कार्य
खण्डवा – जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान 5 जून से 16 जून तक संचालित होगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्यय नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवाहित होने वाली नदियों, उनमें मिलने वाली सहायक नदियों एवं जल संरचनाओं का पुनर्जीवीकरण एवं संरक्षण करना है। इसी क्रम में खण्डवा जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि रविवार को ग्राम पंचायत सैयदपुर, ग्राम पंचायत छिरवेल, ग्राम नांदियाखेड़ा, ग्राम पंचायत लहाड़पुर माल में नाला विस्तारीकरण का कार्य का किया गया। इसके अलावा ग्राम पंचायत धनगांव, ग्राम पंचायत रूधि, ग्राम सक्तापुर, ग्राम पंचायत जलवा बुजुर्ग एवं ग्राम पंचायत खिराला में तालाब निर्माण कार्य कराया गया है।
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्राम बांगरदा एवं ग्राम पंचायत जामली राजगढ़ में चेकडेम गहरीकरण एवं गाद निकासी, ग्राम पंचायत बिलनखेड़ा एवं ग्राम पंचायत मालूद में कूप गहरीकरण एवं गाद निकासी, ग्राम पंचायत राजपुरा में चेकडेम जीर्णाेद्धार एवं गहरीकरण का कार्य किया गया। इसके अलावा ग्राम पंचायत गोराड़िया में स्टॉपडेम निर्माण, ग्राम पंचायत गांधवा में जल निकासी, ग्राम पंचायत सोनूद में पेयजल कूप निर्माण, ग्राम छाल्पीखुर्द में पोखर तालाब निर्माण, ग्राम पंचायत शिवरिया में पुराने कूप का जीर्णाेद्धार, ग्राम पंचायत कुंडिया में नवीन कूप निर्माण, ग्राम देवली कलां में निस्तार तालाब का जीर्णाेद्धार तथा ग्राम पंचायत खोरदा में सार्वजनिक कूप की सफाई का कार्य किया गया।
ये भी पढ़े –ओंकारेश्वर में बिना परमिट की बिना रोक-टोक के चल रही है बसे।