नीमच में मुमुक्षु तमन्ना जैन का निकाला वरघोड़ा, मीणा समाज की युवती कल लेगी जैन धर्म की दीक्षा, चातुर्मास कार्यक्रम का होगा आयोजन, शहर में मुमुक्षु तमन्ना जैन का वर घोड़ा निकाला गया। जैन धर्म और महावीर स्वामी के सिद्धांतों पर चलने के लिए जैन धर्म अपनाया और महावीर स्वामी के पद चिन्नो पर चलने का संकल्प लिया। राजस्थान के टोंक जिले के उकलाना गांव निवासी मीणा समाज की युवती ने दीक्षा लेने का लिया।
नीमच में चातुर्मास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जहां पर जैन धर्म के आचार्य आए हुए हैं। जो कई मुमुक्षु को दीक्षा दे चुके है। इसी कड़ी में शनिवार को भागेश्वर मंदिर से वर घोड़ा निकाला गया। जो शहर के मुख्य मार्गाे पर होकर राठौर परिसर में पहुंचा। जहां पर केसर वर्षा कर स्वगत अभिनंदन किया गया।
रविवार सुबह आचार्य रामेश के तरफ से तमन्ना को दीक्षा दी जाएगी। इसके बाद वह दीक्षार्थी बन जाएंगे और महावीर स्वामी के पद चिन्हों पर चलकर आध्यात्मिक जीवन जियेगी दीक्षार्थी तमन्ना मीणा समाज से आती है। मगर शुरू से ही वह जैन धर्म के प्रति आस्था रखती है। दीक्षार्थी के वर घोड़ा निकालने के अवसर पर बड़ी संख्या में परिजन समाजजन और जैन धर्म और लंबी शामिल रहे। बैंड बाजा के साथ वर घोड़ा बड़े ही धूमधाम से निकाला गया।
नीमच में मुमुक्षु तमन्ना जैन का निकाला वरघोड़ा
WhatsApp Group
Join Now