वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ ने वार्ड क्रं 15 में हादसों को जन्म देने वाले गड्ढों को कराया दुरुस्त!

Shares

वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ ने वार्ड क्रं 15 में हादसों को जन्म देने वाले गड्ढों को कराया दुरुस्त!

नीमच – नगरपालिका नीमच के वार्ड क्रमांक 15 में आर सी सी रोड के घटिया निर्माण के कारण पुरे वार्ड में छोटे बड़े खड्डों ने अपना एक भयावह रुप ले लिया था जिसके चलते आये दिन एक्सीडेंट व दुर्घटना होने का डर बना रहता था जिसको ध्यान में रखते हुए वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ संबंध भारतीय मजदूर संघ के जिला महामंत्री चंद्रशेखर जायसवार ने नगरपालिका कर्मचारियों को बुलाकर वार्ड में हादसों को न्योता देने वाले सभी छोटे-बड़े खड्डों को नगरपालिका कर्मचारियों के सहयोग से दुरुस्त कराया !

उक्त अवसर पर वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ संबंध भारतीय मजदूर संघ के जिला महामंत्री चंद्रशेखर जायसवार, बाबूलाल मेवाड़ा, परवीन गोहर, अरुण खताबिया ओर वार्ड वासी नगरपालिका कर्मचारियों के साथ सहयोगी रहे!

ये भी पढ़े – तुंबा में नेत्र शिविर संपन्न 100 से अधिक नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment