वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ नीमच ने की श्रमिक संपर्क अभियान की शुरुआत!

Shares

वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ नीमच ने की श्रमिक संपर्क अभियान की शुरुआत!

नीमच – अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर महासंघ संबंध भारतीय मजदूर संघ के शीर्ष नेतृत्व के मार्गदर्शन में देश के सभी राज्यों में श्रमिक संपर्क अभियान के अंतर्गत नीमच जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के मजदूर भाई-बहनों से गांव झांझर वाड़ा पहुंच मेल मुलाकात कर जिला महामंत्री चंद्रशेखर जायसवार एवं जिला उपाध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाणा पार्षद वार्ड नं 8 नीमच के नेतृत्व में श्रमिक संपर्क अभियान की शुरुआत की जिसमे वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के मजदूर भाई-बहनों मातृ शक्तियों को संबोधित करते हुए मजदूर संघ की ताकत ओर शासन प्रशासन से मजदूर हित में करायें गये कार्यों की जानकारी वाले पत्रक वितरण कर शासन प्रशासन के द्वारा दी जा रही सभी लाभकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को शासन प्रशासन के माध्यम से वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ के बैनर तले ऐसे कई क्षेत्र जहां तक शासन प्रशासन की योजनाएं नहीं पहुंच पाती है य फिर मजदूरी के कारण मजदूर वर्ग के लोग उन योजनाओ तलक नहीं पहुंच पाते जिसके लिए केंप लगाकर शासकीय योजनाओं से संबंधित शासन प्रशासन के कर्मचारीयों अधिकारी के माध्यम से शासन प्रशासन की समस्त योजनाओं के लाभ से ग्रामीण जनों को लाभांवित करा देश के सभी श्रमिक मजदूर भाई-बहनों मातृ शक्तियों को सशक्त,प्रबल ओर मजबूती प्रदान करने में सहायक बनने की बात कही उक्त मोके पर उपस्थित ग्रामीणजनो ने भारत माता कि जय,भारतीय मजदूर संघ अमर रहे के जयघोष के साथ श्रमिक संपर्क अभियान को गति प्रदान की !

इस अवसर पर वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ संबंध भारतीय मजदूर संघ के जिला महामंत्री चंद्रशेखर जायसवार, जिला उपाध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाणा पार्षद वार्ड नं 8, जिला सचिव मोहन यादव, जिला कार्यकारिणी सदस्य विनोद खैर,गौंविद खाट, रोहित जायसवार आदि ग्रामीण जन मजदूर उपस्थित रहे!

ये भी पढ़े – वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ ने किया श्रमिक अभियान का अगाज!

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment