केन्द्रीय पर्यावरण वन और जलवायु परिर्वतन मंत्री श्री यादव ने किया वन नेशन-वन पास योजना के तहत एनटीपी सिस्टम का शुभांरभ

Shares

केन्द्रीय पर्यावरण वन और जलवायु परिर्वतन मंत्री श्री यादव ने किया वन नेशन-वन पास योजना के तहत एनटीपी सिस्टम का शुभांरभ,
हरी झण्डी दिखाकर किया जम्मू – कश्मीर से ट्रक रवाना, पहुंचा नीमच,
नीमच – केन्द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिर्वतन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव ने 29 दिसंबर 2023 को वन नेशन- वन पास योजना के तहत नेशनल ट्राजिस्ट पास सिस्टम (एनटीपीएस) का शुभांरभ किया। इस मौके पर एनटीपीएस के प्रति जागरूकता पैदा करने और एनटीपीएस के उपयोग और उसकी सुगमता को प्रदर्शित करने के लिए श्री यादव ने वनोपज परिवहन करने वाले ट्रक क्रमांक JK 03 F3747 को जम्मू–कश्मीर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रक श्रीनगर, पठानकोट, अमृतसर, किशनगढ होता हुआ 2 जनवरी 2024 को नयागांव, नीमच स्थित अर्न्‍तराज्यीय बैरीयर पहुंचा, जहां नीमच वन विभाग के अधिकारियों द्वारा ट्रक का स्वागत किया गया। नीमच से यह ट्रक हैदराबाद, अनंतपुर, किशनगढ, सेलम, कोयंबटूर, बैंगलूरू, हुबली, कोल्हापुर, सतारा होते हुये पुणे पहुंचेगा।
नेशनल ट्राजिस्ट पास सिस्टम के संबंध में जानकारी देते हुये वन परिक्षेत्राधिकारी नीमच शरद जाटव ने बताया कि, नेशनल ट्राजिस्ट पास सिस्टम का उद्देश्य देश भर में लकड़ी, बांस और अन्य वन्य उपज की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करना है। वर्तमान में, राज्य विशिष्ट पारगमन नियमों के आधार पर लकड़ी और वन उपज के परिवहन के लिए पारगमन परमिट जारी किए जाते हैं। एनटीपीएस की कल्पना “वन नेशन-वन पास” व्यवस्था के रूप में की गई है, जो पूरे देश में निर्बाध पारगमन को सक्षम बनाएगी। यह पहल देश भर में कृषि वानिकी में शामिल वृक्ष उत्पादकों और किसानों के लिए एक एकीकृत, ऑनलाइन मोड प्रदान करके लकड़ी पारगमन परमिट जारी करने को सुव्यवस्थित करेगी, जिससे व्यापार करने में आसानी होगी। एनटीपीएस के जरिए उत्पन्न क्यूआर कोड वाले पारगमन परमिट की वैधता को सत्यापित करने और निर्बाध पारगमन की अनुमति देने के लिए विभिन्न राज्यों में चेक गेट की सुविधा मिलेगी।

ये भी पढ़े – कराडिया महाराज एवं हरनावदा में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा सम्‍पन्‍न

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment