रूरल इंगेजमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत भारतीय प्रबंध संस्थान (आई आई एम) इंदौर के छात्रों ने मंदसौर जिले के ग्रामिण क्षेत्रों का अध्ययन भ्रमण किया
मंदसौर – म.प्र.डे. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत मंदसौर जिला परियोजना प्रबंधक श्री अनिल कुमार मरावी द्वारा बताया गया कि मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला पंचायत मंदसौर में श्री अनुकुल जैन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर के मार्गदर्शन में भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM) इंदौर के छात्रों द्वारा 6 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2025 तक जिले के 4 ग्रामों कोलवा, बही, झार्डा तथा बूढ़ा का अध्ययन भ्रमण किया गया। यह भ्रमण IIM इंदौर के “रूरल इंगेजमेंट प्रोग्राम” के अंतर्गत आयोजित किया गया जिसका उद्देश्य संस्था के प्रथम वर्ष के एम.बी.ए. छात्रों को ग्रामीण परिवेश, आजीविका गतिविधियों एवं सामाजिक संरचना की वास्तविक समझ प्रदान करना है।
इस कार्यक्रम में संस्थान के कुल 24 छात्र सम्मिलित हुए, जिन्होंने 6-6 छात्रों की टीम बनाकर विकासखंड मंदसौर एवं मल्हारगढ़ के ग्रामों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान छात्रों ने ग्रामीणों एवं स्व-सहायता समूहों की महिलाओं से संवाद कर उनके कार्य, आजीविका के साधन एवं समूहों की आर्थिक सशक्तिकरण यात्रा की जानकारी प्राप्त की साथ ही शासन की अन्य योजनाओ के बारे में भी जाना।
छात्रों ने विशेष रूप से “लखपति दीदी योजना” के क्रियान्वयन और उसके सकारात्मक परिणामों का अध्ययन किया। इस दौरान उन्हें यह जानकारी दी गई कि किस प्रकार मिशन के माध्यम से महिला स्व-सहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किया जा रहा है तथा उन्हें उद्यमिता के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जिला प्रबंधक श्रीमती फौजिया करीमा, युवा सलाहकार श्री मोहम्मद नदीम तथा विकासखंड प्रबंधक श्री अलकेश कटलाना, श्री परम किराड़े एवं श्री मायाराम सोलंकी उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को मिशन की विभिन्न योजनाओं, विशेषकर महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण में “लखपति दीदी योजना” की भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी। छात्रों ने जिला पंचायत मंदसौर में अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह भ्रमण उनके लिए अत्यंत शिक्षाप्रद रहा, जिससे उन्हें ग्रामीण विकास एवं सामाजिक उद्यमिता की गहराई से समझ प्राप्त हुई।