नपाध्‍यक्ष श्रीमती चौपड़ा के नेतृत्‍व में 'जीटो' संस्‍था की महिलाओं ने किया पौधारोपण

नपाध्‍यक्ष श्रीमती चौपड़ा के नेतृत्‍व में ‘जीटो’ संस्‍था की महिलाओं ने किया पौधारोपण

नीमच

Shares

हरित नीमच अभियान….

नपाध्‍यक्ष श्रीमती चौपड़ा के नेतृत्‍व में ‘जीटो’ संस्‍था की महिलाओं ने किया पौधारोपण

‘जीटो’ ने पौधों की सुरक्षा हेतु नपा को ट्रीगार्ड भी उपलब्‍ध कराए

नीमच। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्रजी मोदी के आह्वान पर म.प्र. शासन द्वारा संचालित ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत नगरपालिका परिषद् नीमच द्वारा नपाध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति-गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में नीमच को हरा-भरा बनाने के लिए प्रारम्‍भ किए ‘हरित नीमच’ अभियान के तहत शुक्रवार को जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन (जीटो) संस्‍था द्वारा नगरपालिका नीमच के सहयोग से जाजू कॉलेज रोड पर नपाध्‍यक्ष श्रीमती चौपड़ा के नेतृत्‍व में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ‘जीटो’ की पदाधिकारी व सदस्‍य महिलाओं ने नपाध्‍यक्ष श्रीमती चौपड़ा व ‘जीटो’ संस्‍था अध्‍यक्ष श्रीमती रिंकु-संदीप राठौर के साथ डिवाइडर पर पौधारोपण किया तथा जीटो संस्‍था की ओर से रोंपे गए पौधों की सुरक्षा हेतु ट्रीगार्ड भी लगाए गए। इस अवसर पर पार्षद श्रीमती शारदा-दीपक पाटनी, जीटो संस्‍था की अध्‍यक्ष श्रीमती रिंकु राठौर, सचिव मिताली जैन, सह सचिव आंचल जैन, कोषाध्‍यक्ष रिशा जैन, सह-कोषाध्‍यक्ष ज्‍योति कोठारी, उपाध्‍यक्ष अमिता नाहर, संगीता सरावगी, श्रीमती दीपा चौपड़ा जावद सहित अनेक महिला पदाधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर नपाध्‍यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। गिरते भूजल स्‍तर, आक्‍सीजन की कमी, अल्‍पवर्षा, शुद्ध हवा की कमी जैसी समस्‍याओं से निपटने के लिए प्रत्‍येक शहरवासी पौधारोपण अवश्‍य करें ताकि भविष्‍य में हमें इन समस्‍याओं का सामना नहीं करना पड़े। इस अवसर पर नगरपालिका की बगीचा शाखा प्रभारी श्री महावीर जैन, श्री जुनैद शेख सहित अनेक गणमान्‍य नागरिक उपस्थित थे।

ALSO READ -  जिला प्रशासन द्वारा जिले में जन सहयोग से जल संवर्धन अभि‍यान प्रारंभ

ये भी पढ़े – राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सोपा ज्ञापन।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *