ट्रक एवं मोटरसाइकिल की हुई भिड़ंत, युवक की हुई मौके पर मौत ग्रामीण जनों ने किया चक्का जाम!

ट्रक एवं मोटरसाइकिल की हुई भिड़ंत, युवक की हुई मौके पर मौत ग्रामीण जनों ने किया चक्का जाम!

क्षेत्रीय खबरें नीमच

Shares

ट्रक एवं मोटरसाइकिल की हुई भिड़ंत, युवक की हुई मौके पर मौत ग्रामीण जनों ने किया चक्का जाम!

रामपुरा- नगर के समीप मजीरिया बरवाडीया के बीच आज सबेरे एक ट्रक और मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत हुई, जिसमें मोटरसाइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो हो गई एवं उक्त युवक की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई, प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सबेरे ट्रक क्रमांक टी.एन52 H5366 एवं मोटरसाइकिल की आपस में भिड़ंत हो गई, जिसमें लालसिंह पिता सत्यनारायण मीणा उम्र 30 वर्ष निवासी बैसला की मौके पर मृत्यु हो गई एवं उसकी धर्म पत्नी विद्या भाई उम्र 27 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलने पर रामपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम हेतु रामपुरा शासकीय चिकित्सालय लाया गया, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण जनों एवं परिवार जनों ने ग्राम बैसला रोड पर चक्का जाम कर दिया, बाद में एसडीओपी विमलेश वीक एवं तहसीलदार मुकेश निगम तथा थाना प्रभारी यादव ने जाकर परिवार जनों एवं गांव वालों से बातचीत कर चक्का जाम खुलवाया।

ये भी पढ़े – भाविप को 25वां व सत्र का पॉचवां नेत्रदान प्राप्त।

Shares
ALSO READ -  सीएम राइज विद्यालय सिंगोली का एकदिवसीय शैक्षणिक भ्रमण संपन्न हुआ
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *