प्रतापगढ़ राजस्थान मे विगत 4 वर्षो से राजस्थान की आदिवासी छात्राए वंचित

प्रतापगढ़ राजस्थान मे विगत 4 वर्षो से राजस्थान की आदिवासी छात्राए वंचित

राजस्थान

Shares

प्रतापगढ़ राजस्थान मे विगत 4 वर्षो से राजस्थान की आदिवासी छात्राए वंचित

प्रतापगढ़ बालिकाओं को 10वीं व 12वीं मे 65% से अधिक अंक लाने वाली बालिकाओं को प्रोत्साहित योजना कालीबाई स्कॉलरशिप व स्कूटी योजना मे प्रोत्साहित करके मनोबल बढ़ाया जाना होता परन्तु यहाँ T.A.D. विभाग या शिक्षा विभाग की उदासीनता से या सरकार की मनोपाली समझे जो लड़कियाँ 10वी मे भी पात्र होने के बाद भी वंचित रखा गया था जिसकी राजस्थान सरकार व जनजाति मंत्री जी व पुर्व मुख्यमंत्री जी महोदय को कार्यवाही की पुन संसोदीत लिस्ट मे शामिल किया जाकर बालिकाओं को अवगत कराया गया की जब भी वितरित होगी आपको दे दी जाएगी समय चक्र मे उलझे वही पुन 12वी मे भी पात्र हो चुकी वे लिस्ट मे भी है अभी वर्तमान मुख्यमंत्री आदेशित ई-वाउचर मेसेज भी दिया जिसके फलस्वरूप शोरुम T.V.S. पर गये वहा भी अनभिज्ञता बता दिया गया सोचने की बात दो दो बोर्ड कक्षाओं मे गरिब आदिवसीयो की बच्चियाँ दूसरों को स्कूटी मिलना देख वह भी पाने का प्रयास करती हैं परन्तु लगातार दो कक्षाओं मे पात्र होने के बाद भी नही मिलना उनका दुर्भाग्य या एसी योजना बच्चियों के साथ छलावा रामचंद्र राणा ने बताया,

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – बोलेरो पिकअप से 39.40 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा को जब्त कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

Shares
ALSO READ -  प्रतापगढ़ पंचायत के बमोतर भाग संख्या 12 में 798 मतदाताओं में से 154 मतदाताओं ने प्रात 9 बजे तक मतदान किया
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *