जल की महत्वता एवं कार्यों के चयन के संबंध में जल दूतों का प्रशिक्षण संपन्न

जल की महत्वता एवं कार्यों के चयन के संबंध में जल दूतों का प्रशिक्षण संपन्न

नीमच

Shares

जल की महत्वता एवं कार्यों के चयन के संबंध में जल दूतों का प्रशिक्षण संपन्न

नीमच – जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्रामीण को जल संचयन के लिए प्रेरित करने हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर जल दूतों का चिन्हाकन किया गया है। यह जल दूत ग्रामीण जनों को जल संचयन के लिए खेत तालाब निर्माण डगवेल रिचार्ज निर्माण के साथ जल संरक्षण का कार्य करेंगे। जल गंगा संवर्धन अभियान के क्रियान्वयन में इनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही है। अभियान के समापन सप्ताह में सभी जल दूतों के उन्मुखीकरण के लिए बुधवार को नीमच एवं जावद जनपद पंचायत द्वारा जल दूतों का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें जल दूतों द्वारा अभी तक किए गए कार्य और भविष्य में नवीन कार्यों के चिन्हांकन एवं जल दूतों की भूमिका, तकनीकी पहलुओं से उनको अवगत कराया गया। 

       जनपद पंचायत जावद द्वारा ग्राम पंचायत सुवाखेड़ा के सामुदायिक भवन डोम में प्रशिक्षण आयोजित किया गया।  इसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री प्रीति संघवी , अध्यक्ष जनपद पंचायत श्री गोपाल चारण , प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरविंद डामोर भी उपस्थित थे। जनपद पंचायत नीमच में जनपद सदस्य श्री रतनलाल मालावत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री मयूरी जोक व प्रशिक्षकों की उपस्थिति में प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

ये भी पढ़े – जल गंगा संवर्धन अभियान नीमच जिले में 803 खेत तालाबों का निर्माण 

Shares
ALSO READ -  सभी पटवारी दो दिन में शेष ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्‍ट्री का कार्य पूर्ण करें-श्री गामड़
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *