सामान्‍य भविष्‍य निधि के अंतिम भुगतान की नवीन ऑनलाईन प्रक्रिया का प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न

Shares

सामान्‍य भविष्‍य निधि के अंतिम भुगतान की नवीन ऑनलाईन प्रक्रिया का प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न 

मंदसौर – सामान्‍य भविष्‍य निधि के अंतिम भुगतान की नवीन ऑनलाईन व्‍यवस्‍था E-GPF के संबंध में ई-दक्ष केन्‍द्र डाइट मंदसौर में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण दो पारियों में दिया गया। प्रशिक्षण सिस्‍टम मैनेजर श्री टेगोर  द्वारा दिया गया। इस दौरान जिला कोषालय अधिकारी श्री सुनील डावर, जिला पेंशन अधिकारी श्री सुरेश चंद्र पंवार, सहायक कोषालय अधिकारी श्री मनोज, आहरण एवं आहरण एवं संवितरण अधिकारी एवं कार्य से संबंधित लिपिक उपस्थित थे। 

ये भी पढ़े –सकल जैन समाज के इस वर्ष के अध्यक्ष बने जय कुमार बड़जात्या

Shares
ALSO READ -  जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत ढाबला गुर्जर में तालाब का गहरी करण किया
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment