प्रतापगढ़ राजस्थान पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ के पृदेशस्तरीय आव्हान पर आज प्रतापगढ़ जिले के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष श्री बहादुर सिंह चूंडावत की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जी के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा!
मुख्य मांग बजट सत्र 2025-26 में माननीय उपमुख्यमंत्री जी द्वारा संविदा रूल्स 2022 में IAS पैटन में अनुभव में 2 वर्ष की छूट का विभागीय आदेश निकाल कर नियमितीकरण करने की रखी गई। एवं कहा गया यदि सरकार आने वाले पंचायत चुनाव से पहले नियमित नहीं करती है, तो चुनाव कि ब्हीष्कार किया जाएगा क्योंकि लंबे समय से सरकार द्वारा इनके नियमितिकरण पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।ज्ञापन में पंकज जैन ब्लाक अध्यक्ष अरनोद, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम मीणा, अर्जून मीणा, ओमप्रकाश गिरि, मधुकांत सुथार,मुकूदं खटीक, शांति लाल कुम्हार, केदारनाथ, गोपाल सेन,मोहन लाल बरजोड़ सोहन लाल पटेलl ललित सिंह गेंदमल गायरी आदि कई शिक्षक उपस्थित थे।
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

