मंदसौर में ठंड से बचने के लिए बुजुर्ग ने तगारी में अलाव जलाकर पलंग के नीचे रखा, सुबह कंकाल मिला

मंदसौर में ठंड से बचने के लिए बुजुर्ग ने तगारी में अलाव जलाकर पलंग के नीचे रखा, सुबह कंकाल मिला

मंदसौर

Shares

मंदसौर में ठंड से बचने के लिए बुजुर्ग ने तगारी में अलाव जलाकर पलंग के नीचे रखा, सुबह कंकाल मिला

मंदसौर जिले के ग्राम ढोढर में 70 वर्षीय बुजुर्ग बरामदे में जिस पलंग पर सोया था, वहीं उसकी चिता बन गई। स्थिति यह थी कि बुजुर्ग का शव पूरी तरह कंकाल बन गया। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग देवीलाल पाटीदार (70) ठंड से बचने के लिए पलंग के नीचे तगारी में अलाव जलाकर सो रहे थे। रात में बिस्तर ने आग पकड़ ली और वे जल गए। चूंकि बुजुर्ग को शुगर थी, इसलिए वे भाग नहीं सके। वहीं दूसरे कमरे में सोई पत्नी को भी कम सुनाई देता है और मकान गांव से एक तरफ आखिरी में है, इसलिए समय पर मदद नहीं मिल सकी। हालांकि पुलिस मामले को संदेहास्पद मानकर भी जांच कर रही है।

ढोढर के सरस्वती शिशु मंदिर रोड किनारे स्थित मकान में रहने वाली कलाबाई शनिवार सुबह उठीं तो देखा कि बरामदे में सो रहे पति देवीलाल बिस्तर सहित कंकाल बन चुके थे। उन्होंने परिजन व लोगों को इसकी जानकारी दी। लपटों से ऊपर शेड में लगी बल्लियों से भी धुआं निकल रहा था। पीएम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। एफएसएल रिपोर्ट के आधार पर भी मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी।

ये भी पढ़े – हंडिया बाग गौशाला गायों के गोबर और गो नित्र से वस्तुओं का निर्माण कर बन रही आत्मनिर्भर

Shares
ALSO READ -  महा व्रत धारी दादा गुरु की पैदल नर्मदा परिक्रमा का द्वितीय चरण आज ओंकारेश्वर से प्रारंभ।
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *