नशा तस्करों के तीन मकान तोड़े तीनों के खिलाफ कई मामले दर्ज
श्री गंगानगर की छजगरिया बस्ती में पुलिस की देखरेख में तस्करों के मकान तोड़ती नगर परिषद टीम द्वारा नशा तस्करों के तीन मकानों को पुलिस ने नगर परिषद की टीम की मदद से तोड़ दिया तीनों नशा तस्कर लंबे समय से शहर में नशे की तस्करी कर रहे हैं इनके खिलाफ एनडीपीएस और मारपीट सहित कई मामले दर्ज हैं तीनों संपत्ति का बाजार मूल्य करीब तीन करोड़ रुपए के आसपास है सहायक पुलिस अधीक्षक आईपीएस बी आदित्य की देखरेख में हुई कार्रवाई बड़ी संख्या में जवाहर नगर थाना पुलिस का जाब्ता तैनात रहा पुलिस टीम ने मौसम विभाग से मीरा चौक की तरफ जाने वाली मेन रोड पर छजगरिया मोहल्ले के कोने पर आकाश उर्फ बिल्ला छजगरिया सरकारी भूमि पर बने मकान को ध्वस्त कर दिया जिस जमीन पर मकान बना है वह कॉमर्शियल है पुलिस की देखरेख में तस्करों का मकान तोड़ती नगर परिषद टीम वहीं पुलिस टीम ने बिल्ला के मकान से सटे तस्कर सोमा छजगरिया पत्नी मंगल छजगरिया के मकान को भी ध्वस्त किया था यह मकान सोमा और उसके दामाद शेरा छजगरिया ने तैयार करवाया था इस मकान को भी ध्वस्त करवा दिया एक अन्य मकान पर भी पीला पंजा चला तीनों मकानों का उपयोग ये तस्कर नशा रखने और लोगों को नशे का सेवन करवाने के लिए करते थे जवाहर नगर एसएचओ देवेंद्रसिंह ने बताया कि तीनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस और मारपीट सहित कई मामले दर्ज,,
प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ राजस्व विभाग के मंत्री हेमंत मीणा ने भीष्ण गर्मी मे प्याऊ का किया शुभारम्भ