श्री हरिहर धाम मंदिर में तीन दिवसीय सर्व देव प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव प्रारंभ

Shares

श्री हरिहर धाम मंदिर में तीन दिवसीय सर्व देव प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव प्रारंभ 

आचार्य श्री रामानुज जी के सानिध्य में निकली भव्य कलश यात्रा, उज्जैन के पंडित श्री कमलेश शर्मा द्वारा कराई जा रही विधि

मंदसौर । नगर के अभिनंदन परिक्षेत्र में स्थित लक्ष्मी नगर वेदांत विहार कालोनी में श्री हरिहर धाम मंदिर की तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का प्रारंभ सोमवार को आचार्य श्री रामानुज जी राजकोट के सानिध्य में भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ । श्री हरिहर धाम मंदिर के गर्भ गृह ओर परिसर में शिव परिवार के साथ-साथ भगवान श्री लक्ष्मी नारायण, माताजी, भगवान बालाजी एवं शीतला माता जी की प्रतिमाएं विराजित की जाएगी।  इन प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा हेतु तीन  दिवसीय अनुष्ठान आरंभ करने से पूर्व गाजे बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान उज्जैन के विद्वान आचार्य पंडित कमलेश शर्मा, पंडित मनोज जी शर्मा, पंडित राहुल शर्मा द्वारा करवाया जा रहा है। समस्त आयोजन पंडित चमनलाल शर्मा कटलार के मार्गदर्शन में चल रहा है।

इस अवसर पर आचार्य श्री रामानुज जी ने धर्म प्रेमी जनता को संबोधित करते हुए कहा कि श्री हरिहर धाम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव भगवान श्री हनुमान जन्मोत्सव की शुभ बेला में हो रहा है जो क्षेत्र वासियों के साथ-साथ नगर वासियों का भी कल्याण करेगा । आपने कहा कि सदविचार ओर सद संकल्प जब करुणा और ममता के साथ जुड जाए तो उसके बाद किया प्रत्येक कर्म शिव और पार्वती की पूजा होती हैं। इसलिए आप मंदिर में आकर शिवजी को जल जरूर चढ़ाए। आचार्य श्री रामानुज जी ने कहा कि भगवान श्री लक्ष्मी नारायण की पूजा क्यों करते हैं। आपके पास समृद्धि हो, सत्ता हो, शक्ति हो, संपत्ति हो, ऐश्वर्य हो लेकिन जब तक  लक्ष्मी नारायण खुश नहीं होंगे तब तक हम कुछ नहीं कर सकते हैं। इसलिए नारायण को खुश रखना है तो हमे मंदिर आना होगा और पूजा अर्चना करना होगी तभी नारायण खुश होंगे। आचार्य श्री ने कहा कि नरसीह मेहता भगवान को याद करता है तो वह गरुड़ पर बैठकर आ जाते हैं  तो फिर हमारी भक्ति और पुकार सुनकर भगवान क्यों नहीं आयेंगे, इसलिए नित्य मंदिर में आना आरंभ कीजिए, भगवान अपने आप आ जायेंगे । 

तीन दिवसीय मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत आज 22 अप्रेल सोमवार को धर्म धाम गीता भवन से बैंड बाजो ओर ढोल धमाके के साथ शोभायात्रा निकली, शोभायात्रा में मातृशक्ति सर पर कलश धारण कर एक जैसी वेशभूषा में सम्मिलित हुई। शोभायात्रा में आगे आगे ठाकुर जी को लेकर भक्तगण चल रहे थे । मातृशक्ति कलश के साथ मंदिर प्रतिष्ठा की खुशी को लेकर नृत्य करते हुए चल रही थी। शोभा यात्रा में महिलाओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुरुष एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे। शोभायात्रा धर्म धाम गीता भवन से होते हुए रेलवे  ब्रिज, पद्मावती रिसोर्ट  से लक्ष्मी नगर वेदांत विहार पहुंची, जहां पर कॉलोनी की सभी गलियों में शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।

इसके पूर्व विद्वान आचार्यों द्वारा यजमानों का हेमाद्री स्नान कर पूजन प्रारंभ कराया गया। कलश यात्रा व धर्म सभा के पश्चात दोपहर से लेकर शाम तक पूजन विधि चली। आज 23 अप्रैल को दिनभर पूजा विधि एवम यज्ञ चलेगा। कल बुधवार सुबह 10.30 बजे से प्राण प्रतिष्ठा एवम पूर्णाहुति होगी। शाम 4.30 बजे धर्मालुजनो के लिए भंडारा प्रसादी का आयोजन होगा। धर्मसभा का संचालन नरेंद्र अग्रवाल ने किया तथा आभार आशुतोष नवाल ने माना।

ये भी पढ़े – नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत जिला जेल में विशेष स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment