एस.एन.कॉलेज में 146 विद्यार्थियों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

Shares

एस.एन.कॉलेज में 146 विद्यार्थियों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

खण्डवा – विश्व स्वास्थ्य दिवस को इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा ’’मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार’’ थीम पर मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत एस.एन.कॉलेज के प्राचार्य के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी.जुगतावत के मार्गदर्शन में ’’मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार’’ के तहत् महाविद्यालय में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के चिकित्सकों की टीम ने स्वास्थ्य शिविर में 146 विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया। साथ ही विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति समझाइश दी और कहा कि आप भी अपने परिवार, समाज में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करें। इस दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रश्मि कौशल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शकुन मिश्रा, आर.बी.एस.के. जिला समन्वयक श्री महेश पंवार एवं अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

ये भी पढ़े – खंडवा आबकारी विभाग द्वारा अवैध कच्ची शराब वालों पर ही कार्यवाही

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment