इसवर्ष पूरे सावन मास में पांच सावन सोमवार रहे भगवान महादेव के आराधना का पूरे सावन मास में लाभ प्राप्त किया

Shares

जीरन – इसवर्ष पूरे सावन मास में पांच सावन सोमवार रहे भगवान महादेव के आराधना का पूरे सावन मास में लाभ प्राप्त किया सावन माह के अंतिम सोमवार पर नगर में प्रमुख शिवालय पांताघाट पर विराजमान महादेव, प्रयागराज का मंदिरों सती महादेव मंदिर , अति प्राचीन पंच देवल महादेव मंदिर , नर्मदेश्वर महादेव मंदिर और जीरन के राजाधिराज क़िलेश्वर महादेव मंदिर पर आज प्रातः काल से ही भक्तों द्वारा देवाधिदेव महादेव का अभिषेक पूजापाठ आदि लगा रहा का संध्या काल के बाद भगवान क़िलेश्वर महादेव का आकर्षक श्रंगार किया गया और महाआरती की गई प्रशाद वितरण किया गया।रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया गया।

ये भी पढ़े – नवाचार – गौ सेवार्थ जिनके उठें हाथ उन हाथों में रक्षा सुत्र बांध किया सम्मानित।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment