किडनी का इलाज करवाने गए ज्वेलर्स के सूने मकान पर चोरों का धावा, करोड़ों के माल पर हाथ साफ

Shares

किडनी का इलाज करवाने गए ज्वेलर्स के सूने मकान पर चोरों का धावा, करोड़ों के माल पर हाथ साफ

मंदसौर जिले में चोरों के हौसले बुलंद हैं। जिले में कहीं कंजर वारदात कर रहे हैं तो कहीं बड़ी चोरी की घटनाएं हो रही हैं। मंदसौर शहर में भी दशरथ नगर क्षेत्र में बीती रात को एक सर्राफा व्यापारी के यहां बड़ी चोरी की घटना घटित हुई है। मंदसौर के कालिदास मार्ग बस स्टैंड के समीप डीएन ज्वेलर्स के नाम से सर्राफा कारोबारी व्यवसाय करते हैं। कारोबारी अभय पोरवाल अपना उपचार कराने के लिए परिवार सहित मंदसौर शहर से बाहर हैं। दशरथ नगर में उनका मकान सूना था। बीती रात को अज्ञात चोरों ने मकान पर धावा बोल दिया और बड़ी चोरी की वारदात घटित कर गए।
भारी तिजोरी को ले गए घर से बाहर
इतना ही नहीं सोना-चांदी व्यवसाई के यहां पर लोहे की भारी तिजोरी होती है, जिसे दो चार व्यक्तियों द्वारा उठाना मुश्किल कार्य रहता है, उस भारी तिजोरी को चोर घर से बाहर रेलवे पटरी के समीप खुले स्थान पर ले गए और तिजोरी में रखा सारा माल लेकर रवाना हो गए। जन चर्चा अनुसार चोरी की वारदात में करोड़ों रुपए की चोरी बताई जा रही है।

ये भी पढ़े – शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे मंदसौर द्वारा 5 सुत्रीय जनहितेषी मांगों को लेकर मंदसौर तहसीलदार को  मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment