पषुपालन एवं डेयरी विभाग में भी अपार सम्भावनाएं है कॅरियर की-डॉ. मूवेबल

पषुपालन एवं डेयरी विभाग में भी अपार सम्भावनाएं है कॅरियर की-डॉ. मूवेबल

मंदसौर

Shares

पषुपालन एवं डेयरी विभाग में भी अपार सम्भावनाएं है कॅरियर की-डॉ. मूवेबल

षासकीय हाईस्कूल पानपुर में कॅरियर सेमिनार सम्पन्न

मंदसौर। पशु चिकित्सा के क्षेत्र में यानी पशुपालन एवं डेयरी विभाग में कॅरियर की अपार सम्भावनाएं है। पशु चिकित्सा के क्षेत्र में भी छात्र अपना कॅरियर संवार सकते है। इस क्षेत्र में भी रोजगार की अपार सम्भावनाएं है।
यह बात पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंदसौर के विकासखण्ड पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मोहन मूवेबल ने कहीं। वे यहां शासकीय हाईस्कूल पानपुर में कॅरियर सेमिनार में छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रहे थे। आपने ग्रामीण क्षेत्रों में जो पशु पाले जाते हैं उनकी देखभाल व सुरक्षा के बारे में भी विस्तार से बताया। साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं जिससे ग्रामीणजन कैसे लाभान्वित हो सकते हैं के बारे में भी जानकारी दी। छात्रों की जिज्ञासा पर आपने आचार्य विद्यासागर संवर्धन योजना में कुल लागत 425000 की सहायता बैंक लोन एवं सब्सिडी के बारे में समझाईश दी। साथ ही मुर्रा पाडा प्रदाय योजना में 62000 में 80 प्रतिशत अनुदान व 20 प्रतिशत अंशदान को समझााया। कडकनाथ योजना, बकरी पालन योजना सहित केंद्र शासन की योजना राष्ट्रीय गोकुल मिशन, पशुधन मिशन, पशुपालन विकास निधि, पशुधन बीमा योजना के बारे में भी जानकारी दी। प्राचार्य एस के त्यागी ने छात्रों एवं अभिभावकों से शासन की प्शुपालन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने का आव्हान किया। श्री त्यागी ने पशुपालन विभाग के टोल फ्री नम्बर 1962 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पशुओं में होने वाली मौसमी बीमारियों एवं अन्य सहायता के लिए इस नम्बर का उपयोग किया जा सकता है। इस अवसर पर सीमा पाटीदार, सरस्वती परमार, विजय बोहरा, हकीमुदीन कापडिया सहित छात्र-छात्राएं एवं गणमान्यजन उपस्थित थे। संचालन संस्था के वरिष्ठ शिक्षक नवलराम माली ने किया एवं आभार गायत्री पाटीदार ने माना। यह जानकारी पत्रकार धर्मेन्द्रसिंह रानेरा ने दी।

ALSO READ -  राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का निकला विशाल पथ संचलन

ये भी पढ़े – अग्रवाल समाज देशी पंचायत के चुनाव संपन्न, आशीष गुप्ता बने अध्यक्ष

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *