सेन समाज की भूमि पर भव्य छात्रावास निर्माण हेतु युवाओं को आगे आना होगा – श्री राठौर

Shares

सेन समाज की भूमि पर भव्य छात्रावास निर्माण हेतु युवाओं को आगे आना होगा – श्री राठौर

शोक संवेदना संदेश के माध्यम से शौकाकुल परिवार को दिया संबल

मंदसौर। सेन समाज के छात्रावास भवन निर्माण की रूपरेखा तय करने हेतु गुजराती सेन समाज के वरिष्ठजनों की  जिला मुख्यालय पर एक बैठक आयोजित कर सर्वसहमति से निर्माण समिति गठित कर  आगे की रूपरेखा तय करने पर विचार विमर्श के साथ ही जिले के अलग अलग ग्रामिणों में पहुचकर संगठन के सदस्यो द्वारा शिक्षा एवं समाजिक क्षै़त्र मे युवाओं को आगे आने का आवहान किया गया। जिला मुख्यालय पर समाज की जो भूमि है। उसको विकसीत करने का दायीत्व भी युवाओं को अपने हाथ में लेना होगा तभी सामाजिक भवन भव्य निर्माण की श्रृखला में बड़ा हो पायेगा। उक्त बात जोधापिपलिया, गरोड़ा एव लुनाहेड़ा में आयोजित पगड़़ी कार्यक्रम में बलराम राठौर अध्यक्ष श्रीकृष्णानन्द गुजराती सेन समाज कल्याण संस्थान मंदसौर ने व्यक्त कियें।  अध्यक्ष श्री राठौर ने बताया कि संस्था के सदसयो द्वारा ग्राम जोधा पिपलिया स्व.श्री भंवरलाल सेन गाम गरोड़ा में स्व. श्रीमति कौशल्या बाई सेन तथा लुनाहेड़ा में स्व.श्री गोपाल सेन के समाजिक कार्यक्रम में पहुचकर शोक संवेदना संदेश स्वरूप तस्वीर भेट की। इस अवसर पर संस्था के सचिव अशोक परमार, सदस्य बाबुलाल परिहार, अध्यापक करनाखेड़ी, कारूलाल सेन, राकेश ेसन सम्राट, जगदीश परमार, रमेश सेन, श्यामलाल सौलंकी भवानी शंकर सेन, दयाराम चौहान, राजेन्द्र गेहलोद, दिनेश सौलंकी सुवासरा, मांगीलाल परमार, जितेन्द्र गेहलोद मल्हारगढ़  आदी मौजुद थे।

ये भी पढ़े – खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्यवाही, तीन संस्थानों से लिए सेम्पल

Shares
ALSO READ -  अवैध रूप से पैसे लेकर तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर में दर्शन कराने वालों के विरुद्ध कार्यवाही।
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment